Uddhav Thackeray vs Eknath Shinde

Uddhav Thackeray vs Eknath Shinde: महाराष्ट्र में तख्ता पलट के बाद से ही ठाकरे बनाम शिंदे (Uddhav Thackeray vs Eknath Shinde) की लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. इस बीच एक बार फिर एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे के समर्थकों के बीच तीखी झड़प हुई है. मुंबई के प्रभादेवी इलाके में दोनों गुटों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. जिसके बाद दोनों गुटों की तरफ से हिंसक झड़प भी हुई. वहीं, ठाकरे गुट की ओर से शिंदे गुट के विधायक सदा सर्वांकर पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है. मामले में पुलिस ने कुछ कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है.

ठाकरे के लिए लिखी गई थी आपत्तिजनक बातें

Uddhav Thackeray
रिपोर्ट्स के मुताबिक शिंदे गुट के कार्यकर्ताओं ने वॉट्सऐप ग्रुप पर ठाकरे गुट को लेकर आपत्तिजनक बात लिखी थी, जिसके बाद यह दोनों गुट (Uddhav Thackeray vs Eknath Shinde) आपस में भिड़ गए. घटना शनिवार देर रात की है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. बता दें कि इससे पहले दोनों पक्षों के कार्यकर्ता गणपति विसर्जन के दौरान भी आपस में भिड़ गए थे.

विधायक पर गोली चलाने का आरोप

 सदा सर्वांकर

मुंबई के प्रभादेवी इलाके में शनिवार देर रात हुई हिंसक झड़प (Uddhav Thackeray vs Eknath Shinde) में पुलिस ने कुल 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. बता दें कि शिंदे गुट के महेश तेलवने की शिकायत के बाद मुंबई पुलिस ने यह मामला दर्ज किया है. वहीं, दूसरी ओर ठाकरे गुट की तरफ से शिंदे गुट के लोगों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने का आरोप लगाय जा रहा है. हालांकि पुलिस विधायक सदा सर्वांकर के गोली चलाने के आरोपों की भी जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि- यदि सदा सर्वांकर के पास लाइसेंसी पिस्टल है तो, उसका रिकॉर्ड नजदीकी स्टेशन में होगा. इसकी जांच की जाएगी.

विधानसभा के बाहर भी भिड़े थे दोनों गुट

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान राज्य विधानसभा के बाहर भी दोनों गुटों (Uddhav Thackeray vs Eknath Shinde) के विधायक और समर्थक आपस में भीड़ गये थे. जिसके बाद कुछ देर के लिए विधानसभा के बाहर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. इस दौरान दोनों दल के विधायकों के बीच जमकर नारेबाजी देखने को मिली थी. दरअसल ठाकरे गुट के विधायकों ने ’50 खोखे एक दम ओके’ का नारा लगाना शुरू कर दिया. इस बीच भाजपा विधायकों के वहां पहुंचते ही उनकी नारेबाजी तेज हो गई. जिसके बाद दोनों दलों के विधायक आपस में तू-तू मैं-मैं करते हुए नजर आएं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.

ये भी पढ़ें- Akhilesh Yadav का डिप्टी सीएम केशव मौर्य पर शायराना तंज, कहा- आप ये जो इतना मुस्कुरा रहे हो.. क्या राज छिपा रहे हो….

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *