April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

कांग्रेस और बीजेपी के बीच छिड़ा ट्विटर वॉर, राहुल के सावरकर वाले बयान पर बीजेपी ने कहा गांधी हूं देशभक्त नहीं, जानें क्या है पूरा माजरा?

0
congress bjp twitter war

Congress vs BJP: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा लंदन में दिए गए बयान को लेकर हंगामा मचा हुआ है. जिसके कारण संसद सत्र भी नहीं चल पा रहा है. बीजेपी जहां राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से उनके बयान पर उनसे माफी मांगने की मांग पर अड़ी है. वहीं, कांग्रेस हिडनबर्ग रिपोर्ट और जेपीसी जांच की मांग कर रही है. वहीं, अब दोनों के बीच जुबानी जंग भी शुरु हो गई है.

कांग्रेस और बीजेपी के बीच ट्विटर वार

दरअसल कल रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस पहुंची थी. जिसके बाद कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए पुष्पा के अंदाज में कहा कि- “सावरकर समझा क्या… नाम – राहुल गांधी है.” दरअसल कांग्रेस ने बीजेपी की राहुल से माफी मांगने पर तंज कसते हुए यह ट्वीट किया. जिसमें राहुल गांधी कार चलाते नजर आ रहे हैं.

वहीं, अब बीजेपी ने कांग्रेस के ट्वीट का पलटवार ट्वीट के माध्यम से उसी भी भाषा में दिया है. बीजेपी ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के तस्वीरों का एक संग्रह शेयर किया. जिसमें वह कन्हैया कुमार समेत अन्य लोगों के साथ नजर आ रहे है. जिनपर देश विरोधी होने का आरोप लगता आ रहा है.

तस्वीर को शेयर करते हुए बीजेपी ने लिखा कि- “राहुल गांधी (Rahul Gandhi) हूं देशभक्त नहीं.” बीजेपी और कांग्रेस के बीच ट्विटर वार देखने के बाद यह कयास लगाया जा रहा है कि अब ट्वीट के माध्यम से एक-दुसरे पर आगे भी अन्य कई आरोप और प्रत्यारोप का दौर देखने को मिल सकता है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान महिलाओं के यौन उत्पीड़न को लेकर एक पोस्ट किया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि यात्रा के दौरान वह ऐसे कई महिलाओं से मिला जिन्हें यौन उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है. बहुत सारी महिलाओं ने इस मुद्दे पर मुझसे अपनी बातों को रखा.

जिसको लेकर दिल्ली पुलिस ने उन्हें नोटिस जारी कर उन महिलाओं का विवरण साझा करने को कहा था. जिसपर वह कार्रवाई कर सके. इसी सिलसिले में कल रविवार 19 मार्च को दिल्ली पुलिस दल बल के साथ उनके आवास पर पहुंची थी. अधिकारियों ने बताया कि विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) सागर प्रीत हुड्डा के नेतृत्व में पुलिस दल सुबह करीब 10 बजे राहुल के 12, तुगलक लेन स्थित आवास पर पहुंचा.

जहां, करीब दो घंटे बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात हुई. जिसके बाद वह करीब एक बजे वापस लौट आए. वहीं, कांग्रेस का कहना है कि बिना उपरी आदेश के दिल्ली पुलिस राहुल गांधी के आवास पर नहीं आ सकती. इसको लेकर कांग्रेस नेताओं जमकर बवाल भी काटा था.

 

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी ने कर्नाटक में युवाओं को दिखाए सपने, दस लाख रोजगार, ग्रेजुएट युवाओं हर महीने 3000 रुपये देने का किया ऐलान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *