Travelling Tips: कम बजट में इन जगहों पर कर सकते हैं ट्रिप प्लान, कई सुविधाओं के साथ रहना-खाना सब फ्री

Free Travelling Place in India: अक्सर लोग ट्रिप प्लान (Trip Plan) करते समय ऐसी जगह को ढूंढते हैं, जहां कम बजट (Budget Trip) में आप अच्छे से घूम सकें। हालांकि, ऑफ सीजन में ही ऐसा होना संभव होता है, लेकिन सीजन में होटल्स (Hotels) काफी ज्यादा महंगे होते हैं, जिसकी वजह से घूमने के बजट काफी हाई हो जाता है।
अधिक खर्च को देखते हुए कई लोग अपना ट्रिप भी कैंसल (Trip Cancel) कर देते हैं। हालांकि, भारत में कुछ ऐसी जगह हैं, जो बिल्कुल फ्री (Free Travelling Place in India) हैं। यहां आप फ्री में रह और खा सकते (Free Stay and Food) हैं। आइए जानते हैं इन खास जगहों के बारे में।
गोविंद घाट गुरुद्वारा, उत्तराखंड
Free Travelling Place in India: उत्तराखंड के चमोली में स्थित गोविंद घाट गुरुद्वारा में आप फ्री में स्टे कर सकते हैं। यह गुरुद्वारा अलकनंदा नदी के पास स्थित है। यहां श्रद्धालुओं को मुफ्त में रहने की सुविधा उपलब्ध है।
मणिकरण साहिब गुरुद्वारा, हिमाचल प्रदेश
Free Travelling Place in India: अगर आप हिमाचल प्रदेश में घूमने का प्लान कर रहे हैं तो मणिकरण साहिब गुरुद्वारा में फ्री में रह सकते हैं। यहां पर आपको खाने और पार्किंग की सुविधा फ्री में मिलेगी। यह गुरुद्वारा पार्वती नदी के पास ही स्थित है।
ईशा फाउंडेशन, कोयंबटूर
कोयंबटूर से लगभग 40 किलोमीटर दूर स्थित ईशा फाउंडेशन सदगुरू का एक धार्मिक केंद्र है, जहां पर आप आदियोगी शिव की बेहद खूबसूरत स्टैच्यू भी है। यह एक योग सेंटर है, जहां पर कई सामाजिक कार्यों और योग को बढ़ावा दिया जाता है। यहां पर आप फ्री में रह सकते हैं।
न्यिंगमापा मोनेस्ट्री
यह मोनेस्ट्री हिमाचली शहर रेवल्सर में, रेवल्सर लेक के पास स्थित है। इस खूबसूरत मोनेस्ट्री में रहने का एक दिन का किराया 200 से 300 रुपये है. इस मोनेस्ट्री में जहां रहकर आसपास की खूबसूरत वादियों में घूम सकते हैं। वहीं, बोद्ध धर्म के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
तिब्बती बौद्धिस्ट मोनेस्ट्री
उत्तर प्रदेश के सारनाथ स्थित इस एतिहासिक मोनेस्ट्री में एक रात रुकने का किराया मात्र 50 रुपये है। इस मोनेस्ट्री में भगवान बुद्ध के ही एक रूप शाक्यमुनि की प्रतिमा है। इस जगह में भगवान बुद्ध से जुड़ी कई ऐतिहासिक जगह हैं, जहां आप घूम सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Neem Leaves For Health: अनेक रोगों का रामबाण इलाज है नीम, स्वस्थ्य रहने के लिए ऐसे करें उपयोग