March 28, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

WTC Final के लिए पूर्व दिग्गज ने चुनी भारत की प्लेइंग इलेवन, रहाणे को मिला मौका, आश्विन हुए बाहर

0
WTC Final

WTC Final : IPL 2023 के समाप्त होने के बाद अब भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलने के लिए इंग्लैंड पहुँच चुकी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाने वाला यह मुकाबला 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल में शुरू होगा. उससे पहले सनराईजर्स हैदराबाद के प्रमुख कोच टॉम मूडी (Tom Moody) ने इस ख़ास मुकाबले (WTC Final) के लिए भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन का चयन किया है.

अजिंक्य रहाणे की हुई वापसी

WTC Final

टॉम मूडी ने अपनी प्लेइंग इलेवन में अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को भी शामिल किया है. आपको बता दें कि रहाणे पिछले कुछ समय से अपनी खराब फॉर्म के कारण टीम से बाहर चल रहे थे. हालांकि IPL 2023 में उनके दमदार बल्लेबाजी को देखते हुए टीम में उनकी वापसी हुई है.

मूडी ने अपनी टीम में पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल को सौंपी है. वही, उसके बाद तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा और चौथे नंबर पर विराट कोहली को रखा है. पांचवें नंबर पर उन्होंने अजिंक्य रहाणे को जगह दी है. उनका मानना है कि इस बेहद ही अहम मुकाबले (WTC Final) में रहाणे का अनुभव टीम के काफी काम आ सकता है.

आश्विन को दिखाया बाहर का रास्ता

WTC Final

WTC Final : टॉम मूडी ने अपनी टीम में विकेटकीपर के रूप में केएस भरत को चुना है. इसके अलावा उन्होंने अश्विन की बजाय ऑलराउंडर के तौर पर शार्दुल ठाकुर को चुना है. इसको लेकर उन्होंने कहा, “नंबर 6 पर मैं विकेटकीपर के तौर पर इशान किशन की बजाय केएस भरत को सेलेक्ट करुंगा.

इसके बाद रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर होंगे. इस टीम में कुछ बेहतरीन ऑलराउंडर हैं.” टॉम मूडी ने तीन तेज गेंदबाज के तौर पर मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव को चुना है.

WTC Final के लिए टॉम मूडी की भारतीय प्लेइंग इलेवन

WTC Final

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव.

यह भी पढ़ें : एमएस धोनी का चैम्पियन गेंदबाज भी नहीं टाल पाया श्रीलंका की हार, पहले वनडे में 6 विकेट से जीती अफगानिस्तान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *