The Kapil Sharma Show: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा टीवी के मोस्ट पॉपुलर और फेवरट शो ‘द कपिल शर्मा शो‘ (The Kapil Sharma Show) को लेकर जल्द नए अंदाज में लौटेंगे । द कपिल शर्मा शो के नए सीजन (New Season) को लेकर दर्शक काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
बता दें कि कपिल को उनकी पूरी टीम के साथ शोज के लिए यूएस और कनाडा के टूर (US Tour) पर निकलना था, जिसकी वजह से द कपिल शर्मा शो को ऑफ एयर करना पड़ा। लेकिन बहुत जल्द ही एक बार फिर कपिल टीवी पर खुशियां बिखेरते नजर (Return) आंएगे। अगले सीजन के लिए शो को लॉन्च डेट मिल गई है. एक महीने बाद शो ऑन एयर (On Air) हो सकता है।

जल्द लौटेगा द कपिल शर्मा शो
टेली चक्कर (Telly Chakkar) की रिपोर्ट के अनुसार, द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) कुछ ही महीनों में लौट रहा है। शो की डेट अभी फाइनल नहीं हुई है। लेकिन रिपोर्ट्स में मानें तो कपिल शर्मा अपने शो के साथ सितंबर तक नजर आ सकते हैं। ‘द कपिल शर्मा शो’ 3 सितंबर को सोनी टीवी पर लौट सकता है। हालांकि, इस बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन इस खबर ने कपिल के फैंस काफी खुश कर दिया है।
शो में शामिल हो सकते हैं नए कलाकार
खबरों की माने तो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) के नए सीजन में नए कलाकारों (New Actors) की भी एंट्री हो सकती है। शो से नए कलाकार जुड़ेंगे जो कॉमेडी के रंग को और बढ़ा देंगे। बता दें कि कपिल की टीम में अभी ये कॉमेडी के धुरंधर शामिल हैं- भारती सिंह (Bharti Singh) चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar), कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek), सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti), कीकू शारदा (Kiku Sharda), जो लोगों का खूब मनोरंजन करते हैं। लेकिन अब नए सीजन में कुछ नए कलाकार भी ‘द कपिल शर्मा शो’ से जुड़ेंगे। हालांकि, उन नामों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।
शो में मुख्य अतिथि की कुर्सी पर अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) ही विराजमान रहेंगी। इस बार शो मेकर्स नए कलाकारों के साथ इस सीजन में कॉमेडी का अलग लेवल का तड़का लगाना चाहते हैं। अब देखते हैं कि कपिल शर्मा इस बार कौन से नए अंदाज में कॉमेडी के फव्वारे छोड़ते हैं।
यह भी पढ़ें- Koffee With Karan 7: सामंथा को गोद में उठाये अक्षय कुमार, ‘कॉफी विद करण’ के अगले एपिसोड में आयेंगे नजर