वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम ने त्रिनिदाद में रखा कदम, स्वैग में नजर आये कप्तान गब्बर- VIDEO

IND vs WI ODI: इंग्लैंड क्रिकेट टीम को उनके घरेलु सरजमीं पर टी20 और वनडे सीरीज में मात देने के बाद अब भारतीय टीम की नजर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज के ऊपर है. वेस्टइंडीज के इस दौरे की शुरुआत 22 अगस्त को वनडे मैच (IND vs WI ODI) के साथ होनी है. जिसके लिए भारतीय टीम बुधवार को त्रिनिदाद पहुंची. जिसका एक विडियो बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर साझा किया.
वनडे सीरीज के लिए त्रिनिदाद पहुंची भारतीय टीम
Trinidad – WE ARE HERE! 👋😃#TeamIndia | #WIvIND pic.twitter.com/f855iUr9Lq
— BCCI (@BCCI) July 20, 2022
वनडे सीरीज (IND vs WI ODI) के 3 मैचों में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम का मौका दिया गया है . टीम की कप्तानी अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन के हाथो में हैं जबकि उपकप्तानी की जिम्मेदारी रविन्द्र जडेजा को सौंपी गयी है. वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 22 जुलाई, दुसरा 24 और तीसरा 27 जुलाई को खेला जाएगा. जिसके लिए भारतीय टीम त्रिनिदाद पहुँच चुकी हैं.
बीसीसीआई द्वारा साझा किये गए विडियो में इसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी अपने खास अंदाज में नजर आ रहे हैं. शिखर धवन का स्वैग और श्रेयस अय्यर का स्टाइल अलग ही दिख रहा है. मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल ने विक्ट्री साइन दिखाया.
टी20 सीरीज में होगी सीनियर खिलाड़ियों की वापसी
वनडे सीरीज (IND vs WI ODI) के बाद टीम इंडिया को इस दौरे पर 5 मैचों की टी20 सीरीज भी खेलनी है. जिसकी शुरुआत 29 जुलाई से होगी. उसके बाद एक, दो, छह और सात अगस्त को अगले चारों मुकाबले खेले जाएंगे. टी20 सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा समेत कुछ सीनियर खिलाड़ी टीम के साथ जुड़ेंगे. विराट कोहली को इस पूरे दौरे से आराम का मौका दिया गया है. जबकि युजवेंद्र चहल भी टी20 टीम का हिस्सा नहीं होंगे.
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल*, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव*, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह
यह भी पढ़ें : वेस्टइंडीज के धाकड़ खिलाड़ी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, भारतीय टीम को दे चूका है गहरा जख्म