IND vs ENG

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली एकमात्र टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम यूके पहुँच चुकी है. और, इसके लिए अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी है. भारतीय क्रिकेट टीम ने प्रेक्टिस सेशन से जुड़ी हुई एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की है. इस वीडियो में टेस्ट टीम के नए कप्तान बने रोहित शर्मा और उनके सलामी जोड़ीदार शुभमन गिल बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं.

बीसीसीआई ने साझा किया प्रेक्टिस सेशन का वीडियो

https://www.instagram.com/tv/CfBkbLGjIpL/?utm_source=ig_web_copy_link

बीसीसीआई ने इस प्रेक्टिस सेशन का वीडियो डालते हुए कैप्शन में लिखा, हमारी टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाज, कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल हमारे पहले प्रेक्टिस सेशन में हिस्सा लेते हुए. आपको बता दें कि, पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर खेले गए 4 टेस्ट मैचों में रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाज की जिम्मेदारी संभालने वाले केएल राहुल इंजरी के कारण इस पूरे सीरीज (IND vs ENG) से बाहर हो चुके है. ऐसे में युवा बल्लेबाज गिल के कंधो पर एक बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है. बीसीसीआई ने इस वीडियो के अलावा कुछ तस्वीरें भी साझा की है. जिसमे ऑलराउंडर कमलेश नागरकोटी को शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह के साथ प्रेक्टिस करते हुए देखा गया है.

सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

IND vs ENG

5 मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) में भारतीय टीम फिलहाल 2-1 से आगे चल रही है. भारत और इंग्लैंड के बीच पुनर्निर्धारित पांचवां टेस्ट 1 जुलाई से 5 जुलाई तक बर्मिघम के एजबेस्टन में शुरू होगा. पहले यह 10 सितम्बर से ओल्ड ट्रेफर्ड में खेला जाना था. लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण इसे उस समय स्थगित कर दिया गया था. इसी बीच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गयी टी20 सीरीज के समाप्त होने के बाद अब टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर भी इंग्लैंड पहुँच चुके हैं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *