Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 को शुरू होने में अब चंद दिन बाकी रह गए हैं. 27 अगस्त से शुरू हो रही इस टूर्नामेंट का कार्यक्रम सामने आ चुका है. जबकि इसमें हिस्सा लेने वाली टीमों ने अपने खिलाड़ियों के नामों की घोषणा करना भी शुरू कर दी है. पाकिस्तान ने मंगलवार को अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. जबकि रिपोर्ट की माने तो एशिया कप (Asia Cup 2022) के लिय भारतीय टीम का चयन सोमवार को किया जाएगा.
सोमवार को हो सकता है भारतीय टीम का चयन
एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के लिए टीम की घोषणा करने की तय समय सीमा 8 अगस्त है. भारतीय टीम फ़िलहाल वेस्टइंडीज दौरे पर है जहाँ उन्हें 6 और 7 अगस्त को आखिरी 2 टी20 मुकाबले खेलने है. सूत्र की माने तो, सीरीज के समाप्त होने के अगले ही दिन एशिया कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो जायेगी.

सूत्र ने बताया कि, भारतीय चयन समिति मुंबई में मीटिंग करेगी और कप्तान रोहित शर्मा, कोच राहुल द्रविड़ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इससे जुड़ेंगे. इस बेहद ही ख़ास टूर्नामेंट के लिए केएल राहुल और विराट कोहली की टीम में वापसी तय है. हालाँकि इसके लिए राहुल को अपनी फिटनेस साबित करनी होगी. जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी कर रहे अर्शदीप सिंह के नाम पर भी विचार किया जाएगा.
यूएई में खेले जाएंगे मुकाबले
एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) की मेजबानी श्रीलंका के पास है, हालाँकि देश में चल रहे आर्थिक समस्या के कारण इसे यूएई के 2 शहर दुबई और शारजाह में कराने का फैसला लिया गया है. 16 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे.
इस टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा लेगी जिन्हें 2 अलग-अलग ग्रुप में रखा गया है. भारत के ग्रुप में पाकिस्तान के अलावा एक टीम क्वालीफायर मुकाबले के जरिये आएगी. ग्रुप स्टेज में सभी टीमों को 2-2 मुकाबले ही खेलने है. उसके बाद सुपर-4 के मुकाबले खेले जाएंगे. दूसरे ग्रुप में अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम है.
यह भी पढ़ें : एशिया कप 2022 का कार्यक्रम आया सामने, पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी भारतीय टीम