April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

नैंसी की ताइवान यात्रा से बौखलाया चीन, ताइवान के एयर डिफेंस जोन में भेजे 21 लड़ाकू विमान

0
Taiwan Visit of Nancy Pelosi

21 लड़ाकू विमान ताइवान के एयर डिफेंस जोन में घुसे

Taiwan Visit of Nancy Pelosi : चीन (China) की धमकियों को दरकिनार करते हुए, अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की स्पीकर (US House Speaker) नैंसी पेलोसी (Nancy Pelosi) ताइवान (Taiwan) पहुंच गई हैं. जिससे चीन बुरी तरह बौखला गया है. नैंसी के ताइवान पहुंचते ही चीन ने अपनी ताकत दिखानी शुरू कर दी है.

चीन ने डिफेंस मिसाइल सिस्टम को किया एक्टिव

Taiwan Visit of Nancy Pelosi

Taiwan Visit of Nancy Pelosi : बहरहाल ताइवान के दक्षिण-पश्चिम एयर डिफेंस आइडेंटिफिकेश जोन में PLA के 21 विमान (J-11*8, J-16*10, KJ-500 AEW&C, Y-9 EW और Y-8 ELINT) घुसे है इसकी पुष्टि 2 अगस्त को ताइवान मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस ने ट्वीट कर दी है.

हालांकि इसके जवाब में ताइवान की डिफेंस मिनिस्ट्री ने एक बयान में कहा-

उसे चीन की गतिविधियों की पूरी जानकारी है और उसकी धमकियों के जवाब में जरूरत के मुताबिक सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे.

इसके अलावा चीन ने भी अपने कॉम्बैट पेट्रोल को जुटा लिया है और रेडियो सिग्नल के जरिए वार्निंग दी है. साथ ही एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम को भी एक्टिवेट कर दिया है.

व्यापार प्रतिबंधों को किया लागू

Taiwan Visit of Nancy Pelosi

Taiwan Visit of Nancy Pelosi : पोलोसी की यात्रा के विरोध में चीन ने एक बड़ा कदम उठाया है. बता दें कि बैखलाए चीन ने ताइवान पर व्यापर प्रतिबंधों को लागू करना शुरू कर दिया है. चीन ने, ताइवान को प्राकृतिक रेत का निर्यात रोकने का ऐलान किया है.

यह भी पढ़े- पहले लादेन फिर जवाहिरी अब अगला Al-Qaeda का चीफ कौन ..?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *