September 30, 2023

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Taali Trailer Release : वेब सीरीज ‘ताली’ का ट्रेलर आया सामने, गणेश से गौरी बनने का सफर, दिल छूने वाली हैं इसकी कहानी

0
Taali Trailer Release

Taali Trailer Release : बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) अपनी वाली आने वाली वेब सीरीज ‘ताली’ (Taali) को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं. यह सीरीज ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट गौरी सावंत (Gauri Sawant) की जिंदगी पर आधारित है, जिन्होंने अपनी जिंदगी में काफी परेशानियां झेलीं, लेकिन कभी हार नहीं मानी. सुष्मिता उन्हीं के किरदार को पर्दे पर निभाने वाली हैं. मेकर्स ने इसका ट्रेलर भी रिलीज़ (Taali Trailer Release) कर दिया है. इस सीरीज के ट्रेलर में सुष्मिता सेन के निभाए किरदार को देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा. सीरीज की कहानी बहुत ज़बरदस्त है.

ट्रांसजेंडर के किरदार में दिखेंगी सुष्मित

इस सीरीज में एक्ट्रेस सोशल एक्टिविस्ट गौरी सावंत का किरदार निभाते हुए नज़र आएँगी. इस कहानी में दिखाया जा रहा हैं कि कैसे गणेश आगे चलकर गौरी बन जाता है और ट्रांसजेंडर कम्यूनिटी (Transgender Community) से जुड़ जाता है. इस ट्रेलर में ये भी दिखाया गया है कि गौरी का सफर आसान नहीं हैं, काफी उतार-चढ़ाव से भरी हुई ज़िन्दगी को दर्शाया गया हैं और उसके साथ ही वो अपने के लिए भी लड़ते हुए दिखाई देंगी. इस दौरान उसे कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. समाज से लड़कर वह अपनी पहचान एक किन्नर से सोशल वर्कर के रूप में बनाती है. सुष्मिता सेन की आने वाली सीरीज ताली यही सारी चीजें दिखाई गयी हैं. एक्ट्रेस ने किरदार को बहुत ही पावरफुल अंदाज में निभाया हैं.

कब और कहा रिलीज़ होगी सीरीज ?

Taali Trailer Release

सुष्मिता सेन की आने वाली सीरीज ‘ताली’ स्वंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर रिलीज़ होने वाली हैं. आपको बता दें कि यह सीरीज 15 अगस्त को जिओ सिनेमा (Jio Cinema) पर रिलीज़ होने वाली हैं. यह फिल्म आप बिल्कुल मुफ़्त में देख सकेंगे और इस सीरीज में सुष्मिता गौरी सावंत का रोल प्ले कर रही हैं. अब देखना यह होगा क्या सुष्मिता अपने इस किरदार से दर्शको का दिल जितने में कामयाब होती हैं या नही. इस सीरीज का निर्देशन रवि जाधव (Ravi Jadhav) द्वारा किया गया हैं.

यह भी पढ़े : Sushmita Sen: गोल्ड डीगर कहे जाने पर एक्ट्रेस ने दिया जवाब, कहा- अच्छा है इस तरह के कमेंट मेरे पास आए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *