विराट कोहली से बिलकुल अलग है रोहित शर्मा की टी20 वर्ल्ड कप टीम, इन 5 दिग्गज खिलाड़ियों की हुई है वापसी

T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के लिए सोमवार को भारत की 15 सदस्यीय टीम का एलान हो गया. टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में हैं जबकि चोट के कारण एशिया कप में टीम का हिस्सा नहीं होने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की टीम में वापसी हुई है. विराट कोहली की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2021 में मैदान पर उतरी भारतीय टीम में इस बार कई बड़े बदलाव किये गए हैं.
कई दिग्गजों की हुई वापसी
यूएई में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 20221 में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था. भारतीय टीम अपने शुरूआती दोनों मुकाबले गवांकर ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गयी थी. जिसके बाद विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट की कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया था. उनकी जगह रोहित शर्मा को टीम का नया कप्तान बनाया गया.
ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के लिए चुनी गई टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. वहीं पिछले टी20 वर्ल्ड कप में खेलने वाले कई दिग्गजों की छुट्टी कर दी गई है. ऐसे में इस साल भारतीय फैंस को इस टीम से एक शानदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. टीम इंडिया ने साल 2013 के बाद से कोई भी आईसीसी की ट्राफी नहीं जीत पायी है. ऐसे में टीम के खिलाड़ियों के ऊपर भी ख़ासा दवाब रहेगा.
इन खिलाड़ियों का कटा पत्ता
पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा रहे पांच खिलाड़ियों को इसबार बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर, मोहम्मद शमी, इशान किशन और शार्दुल ठाकुर को इस बार टीम में जगह नहीं मिली है.
इनकी जगह पर दिनेश कार्तिक, दीपक हूडा, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह को शामिल किया गया है. जबकि रविन्द्र जडेजा चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट (T20 World Cup 2022) से बाहर हो गए हैं. हालाँकि, वो अगर फिट होते तो उन्हें टीम में जगह जरुर दी जाती. फिलहाल उनकी जगह अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, ऋषभ पन्त, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर
यह भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम का हुआ एलान, बुमराह की हुई वापसी, जडेजा हुए बाहर