April 19, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

सिडनी में टीम इंडिया के खिलाफ रची गयी साजिश, आईसीसी से की गयी शिकायत

0
T20 World cup 2022

T20 World cup 2022: चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ एक रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल कर भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World cup 2022) में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की. अब टीम इंडिया को अगले मुकाबले में 27 अक्टूबर को नीदरलैंड से भिड़ना है.

यह मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेली जाएगी. जिसके लिए भारतीय टीम सिडनी पहुँच चुकी है. हालाँकि इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया वर्ल्ड कप के आयोजकों से काफी नाराज है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस पूरे माजरे के बारे में बताते हैं.

भारतीय टीम को परोसा गया ठंडा खाना

T20 World cup 2022

T20 World cup 2022: मंगलवार को भारतीय टीम ने सिडनी में अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया. जिसके बाद खिलाड़ियों को खिलाड़ियों को प्रैक्टिस के बाद ठंडा खाना परोसा गया. वहीं, उसे अभ्यास के लिए 42 किमी दूर जाने के लिए कहा गया. खिलाड़ियों ने इतनी लंबी यात्रा करने से मना कर दिया. बीसीसीआई के एक सूत्र ने समाचार ऐजेंसी एएनआई को बताया कि,

टीम इंडिया को जो खाना दिया गया वह अच्छा नहीं था. उन्हें सिर्फ सैंडविच दिया गया. उन्होंने आईसीसी को भी बताया कि सिडनी में अभ्यास सत्र के बाद दिया गया खाना ठंडा था और अच्छा नहीं था

टीम इंडिया ने की शानदार शुरुआत

T20 World cup 2022

T20 World cup 2022: बात अगर भारत-पाक (IND vs PAK) मैच की करें तो, टीम इंडिया ने आखिरी गेंद पर 4 विकेट से एक रोमांचक जीत हासिल कर टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की. विराट कोहली इस जीत के हीरो रहे. उन्होंने केवल 53 गेंदों पर 82 रनों की दमदार पारी खेली. उन्होंने हार्दिक पंडया के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी निभायी और 31 रनों पर 4 विकेट गवां हार की तरफ बढ़ रही भारतीय टीम को जीत दिलाई.

विराट को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. उससे पहले पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शान मसूद और इफ्तिकार अहमद की अर्धशतकीय पारी के दम पर 159 रनों का स्कोर खड़ा किया था. अब टीम इंडिया की नजर नीदरलैंड (IND vs NED) के खिलाफ जीत हासिल कर पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति और मजबूत करने के ऊपर रहेगी.

यह भी पढ़ें : भारतीय टीम ने अगले मुकाबले के लिए शुरू की तैयारी, इन खिलाड़ियों ने लिया अभ्यास सत्र में हिस्सा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *