March 28, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतकीय पारी खेल बनाया ख़ास रिकॉर्ड, इस मामले में ऋषभ पंत को छोड़ा पीछे

0
ICC T20 Ranking

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच मंगलवार को खेले गए तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत मुकाबले को 7 विकेट से जीतते हुए सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली. सूर्या (Suryakumar Yadav) ने टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करते हुए 44 गेंदों की अपनी पारी में 8 चौके और 4 छक्के की मदद से 76 रनों की पारी खेली. इसी के साथ उन्होंने एक ख़ास रिकॉर्ड को भी अपने नाम दर्ज करवा लिया.

सूर्यकुमार यादव ने तोड़ा ऋषभ पंत का रिकॉर्ड

Suryakumar Yadav

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपनी मैच जीताऊ अर्धशतकीय पारी के दम पर ऋषभ पंत के एक ख़ास रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है. सूर्या अब कैरिबियन सरजमीं पर टी20 की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम दर्ज था. पिछली कई श्रृंखलाओं से सूर्यकुमार यादव फॉर्म में चल रहे हैं.

अपने बेहतर प्रदर्शन के दम उन्होंने भारतीय टीम को कई मैचों में जीत दिलाई है. इंग्लैंड के खिलाफ खेली गयी 3 मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में उन्होंने शानदार शतक लगाया था.

टीम इंडिया ने बनायी सीरीज में बढ़त

IND vs WI

बात मैच की करें तो, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान वेस्टइंडीज ने काइल मेयर्स की 73 रनों की अर्धशतकीय पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 164 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की बेहतरीन पारी की बदौलत लक्ष्य को एक ओवर शेष रहते ही 3 विकेट खोकर पूरा कर लिया.

कप्तान रोहित शर्मा के चोटिल होकर मैदान छोड़ने के बाद सूर्या ने काफी अहम् जिम्मेदारी निभायी. ऋषभ पंत 30 रन बनाकर नाबाद लौटे. 5 मैचों की इस सीरीज के आखिरी दोनों मुकाबले 6 और 7 अगस्त को अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले जाएंगे.

यह भी पढ़ें : एशिया कप के लिए पाकिस्तान ने किया टीम का एलान, टी20 वर्ल्ड कप के खलनायक को दिखाया बाहर का रास्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *