April 19, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

ICC T20 Ranking: टी20 के टॉप पर सूर्यकुमार यादव ने जमाया अपना कब्ज़ा, पाकिस्तानी बल्लेबाज को छोड़ा पीछे

0
Suryakumar Yadav

ICC T20 Ranking: भारतीय क्रिकेट टीम के जबरदस्त बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का जलवा टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी बरक़रार है. नीदरलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने काफी दमदार बल्लेबाजी की. जिसका फायदा उन्हें आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में मिला है.

सूर्या (Suryakumar Yadav) अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत टी20 के बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुँच गए हैं. वही, मोहम्मद रिजवान को खराब प्रदर्शन के कारण नुकसान उठाना पड़ा है. और वो दुसरे स्थान पर खिसक गए हैं.

विराट कोहली के बाद ऐसा करने वाले दुसरे भारतीय

Suryakumar Yadav

टी20 के बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप पर पहुँचने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) केवल दुसरे भारतीय बल्लेबाज है. इससे पहले यह कारनामा केवल विराट कोहली ही कर पाए थे. सूर्या (Suryakumar Yadav) के अभी 863 रेटिंग पॉइंट्स है और ये कोहली (897) के बाद किसी भारतीय द्वारा हासिल सर्वश्रेष्ठ हैं.

रिजवान दुसरे, डेवोन कोनवे तीसरे, बाबर आजम चौथे और एडेन मारक्रम पांचवें स्थान पर है. सूर्या के अलावा 2 और बल्लेबाजों को तगड़ा फायदा पहुंचा है. न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग करते हुए पांच स्थान के फायदे से सातवें और दक्षिण अफ्रीका के राइली रूसो भी अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करते हुए 17 स्थान के फायदे से आठवें स्थान पर पहुँच गए हैं.

गेंदबाजों में इन्हें मिला फायदा

Suryakumar Yadav

टी20 के गेंदबाजों की रैंकिंग के टॉप-10 में 2 नए गेंदबाजों की एंट्री हुई है. दक्षिण अफ्रीका के एनरिक नॉर्टजे 11 स्थान के फायदे से आठवें, न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर दसवें स्थान पर पहुँच गए हैं. वही, श्रीलंका के वनिंदु हसरंगा को 4 स्थान का फायदा हुआ है और वो दुसरे स्थान पर आ गए हैं. इंग्लैंड के सैम करन दो स्थान के फायदे से छठवें स्थान पर आए हैं. टॉप पर अभी भी राशिद खान का कब्ज़ा है.

यह भी पढ़ें : नीदरलैंड ने पॉइंट्स टेबल में खोला अपना खाता, जिम्बाव्बे की उम्मीदों को लगा बड़ा झटका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *