March 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Sukhwinder Singh Sukhu की सरकार ने राज्य में लागू की पुरानी पेंशन योजना, 1 लाख 36000 कर्मचारियों को मिलेगा योजना का लाभ

0
Sukhwinder Singh Sukhu

हिमाचल प्रदेश : राज्य की सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) की सरकार ने मकर संक्राति के अवसर पर प्रदेशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) ने कल 13 जनवरी को राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को लागू कर दिया. सीएम के इस फैसले से प्रदेश के एक लाख 36000 कर्मचारियों को ओपीएस का लाभ मिलेगा.

अधिकारी डाल रहे थे अड़चन- सीएम सुक्खू

पुरानी पेंशन योजना को लागू करने के बाद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) ने कहा कि- “हमने विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान यह वादा किया था कि सरकार में आने के बाद हम ओपीएस को लागू करेंगे. आज हमने अपने इस वादे को पूरा कर दिया है.”

उन्होंने बताया कि- “पिछले दिनों अधिकारी पैसा नहीं होने की बात कहकर इसमें अड़चन डालते रहे, लेकिन मैंने अपना फार्मूला दिया. जिससे सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिल सकेगा.”

आपको बता दें कि पुरानी पेंशन योजना के तहत सुखविंदर सिंह सुक्खू  (Sukhwinder Singh Sukhu) ने महिलाओं को 1500 रुपए पेंशन देने का भी निर्णय लिया है. इसकी रिपोर्ट 30 दिनों के अंदर सब कमिटी जमा करेगी. वहीं एक लाख लोगों को रोजगार देने के लिए कैबिनेट सब कमेटी का गठन करेगी जो 30 दिनों में अपनी रिपोर्ट सौपेगी.

बीजेपी सरकार पर बोला हमला

Sukhwinder Singh Sukhu
इस दौरान सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) ने बीजेपी पिछली सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि- “जयराम सरकार ने कर्मचारियों के पांच हजार करोड़ रुपये एरियर के भी नहीं दिया. उन्होंने कहा कि- हमारी सरकार आने के बाद हमने एक आकलन किया जो, बहुत ही चौकाने वाला था. इसमें सामने आया कि पिछली सरकार हमारे ऊपर 11,000 करोड़ की देनदारियां डालकर चली गई.”

छठा वेतन आयोग लागू किया लेकिन 1000 करोड़ रुपये का तो डीए का एरियर नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि- नौकरी पर लगे लोगों का 4,430 करोड़ रुपये देना है. वहीं इसके साथ-साथ पेंशन वालों का 5,226 करोड़ रुपये देना है.

 

ये भी पढ़ें- राजौरी में हिंदुओं पर हुए आतंकी हमले को लेकर Amit Shah ने की उच्चस्तरीय बैठक, आतंकियों के खात्मे के लिए बनाया ये खास प्लान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *