March 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

कोरोना पॉजिटिव हुए मुख्यमंत्री Sukhwinder Singh Sukhu, यात्रा में शामिल होने के साथ कई नेताओं के साथ की थी मुलाकात

0

Sukhwinder Singh Sukhu Corona Positive: हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) को कोरोना हो गया है. सोमवार को उनकी रिपोर्ट आई है, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बता दें कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू इस समय दिल्ली में हैं. आज सोमवार को उन्हें शिमला लौटना था.

भारत जोड़ो यात्रा में हुए थे शामिल

बता दें कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) को गले में खराश के साथ कोरोना का सिम्टम था. जिसके बाद रविवार 18 दिसंबर को उनका सैंपल लिया गया था. जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

गौरतलब है कि पिछले तीन दिनों से वह राहुल गांधी के साथ राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के साथ थे. वहीं, बाद में दिल्ली लौट आए थे. अपने दिल्ली दौरे पर उन्होंने यात्रा में शामिल होने के साथ-साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत पार्टी के कई अन्य नेताओं से मुलाकात की थी.

पीएम मोदी से मिलने का था प्लान

गौरतलब है कि आज सोमवार को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मिलना था. इसके लिए उन्होंने पीएमओ से पीएम संग मुलाकात का समय मांगा था. हालांकि अब उनकी कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पीएम से मुलाकात नहीं हो पाएगी. साथ ही इस बात पर भी संशय है कि सीएम शिमला लौटेंगे या दिल्ली में ही रहेंगे. खबरों के अनुसार वह दिल्ली में ही हिमाचल सदन में तीन दिन के लिए क्वारंटीन रह सकते हैं.

देश में कुल 135 नए मामले आए सामने

कोरोना

वहीं, भारत में 19 दिसंबर को कोरोना वायरस संक्रमण के 135 नए मामले सामने आए. जिसके बाद पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3,559 हो गई है. बता दें कि देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,76,087 पर पहुंच गई.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, केरल में संक्रमण से मौत के दो मामले सामने आया है. जिसके बाद देश में कोरोना से अबतक मृतकों की कुल संख्या 5,30,674 हो गई है.

ये भी पढ़ें- रविवार को त्रिपुरा और मेघालय दौरे पर रहेंगे PM Narendra Modi, 68,00 करोड़ की लागत से विभिन्न विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात, जानें पूरा कार्यक्रम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *