April 24, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

दिल्ली सीएम आवास को लेकर सियासी घमासान जारी, सुधांशु त्रिवेदी ने कहा- ‘राज रोग’ से संक्रमित हो गई पूरी आम आदमी पार्टी

0
Sudhanshu Trivedi PC on Delhi CM House Controversy

Delhi CM House Controversy: राजधानी दिल्ली में इस समय सीएम आवास (Delhi CM House) को लेकर सियासी घमासान जारी है. बीजेपी प्रवक्ता और राज्य सभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) ने सीएम आवास के सौंदर्यीकरण पर खर्च हुए मोटी रकम को लेकर बड़ा हमला बोला है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि- “एक कहावत है कि राज योग जब आता है तो अक्सर उसके साथ ‘राज रोग’ आता है, परन्तु आम आदमी पार्टी के संदर्भ में यह ‘राज रोग’ इतनी जल्दी इतना संक्रामक हो जाएगा ये दिल्ली की जनता की समझ से बाहर था.”

आम आमदी पार्टी का ‘राज रोग’- बीजेपी

सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) ने दिल्ली सीएम आवास (Delhi CM House) के सौंदर्यीकरण पर खर्च हुए रकम को लेकर आप सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि- “आज यह राज रोग उनकी (अरविंद केजरीवाल) सरकार, पार्टी और संगठन से होता हुआ उनके घर तक पहुंच गया है.

आज दिल्ली स्तब्ध है. यह खुलासा साफ-साफ आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार के मुखौटे को बेनकाब करता है. वह दिल्ली PWD का वो क्लॉज़ कॉट करके बताएं जिसके तहत विदेशी मार्बल लगाने का अधिकार था और बगैर इनकी अनुमति के किया गया.”

धोखे और झूठ का पर्दाफाश- बीजेपी

Sudhanshu Trivedi
सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) ने तंज कसते हुए कहा कि- “मान्यवर, यह कौनसी हवा आपको लगी कि आपको लाखों रुपये के पंखे की ही हवा चाहिए थी? यह कौन से परदे को छुपाना चाहते थे जो लाखों के परदे लगे? दिल्ली की जनता ने इनके किए दावों पर विश्वास किया था लेकिन आज दिल्ली की जनता (Delhi CM House) खुद को छला हुआ और ठगा महसूस कर रही है.”

 Delhi CM House Controversy

उन्होंने आगे कहा कि- “आम आदमी पार्टी ने सारी हदें पार कर दी हैं. करोड़ों रुपये लेकर कंसल्टेंट को हायर किया, रुपये का उनका स्मार्ट ‘कैलकुलेशन’. केजरीवाल के लिए एक भव्य महल के जीर्णोद्धार के लिए 9 करोड़ 99 लाख बेहद शर्मनाक है. केजरीवाल के सारे धोखे और झूठ का पर्दाफाश हो गया है. पर्दे हों, टाइल्स हों, कालीन हों, पंखे हों, हर चीज में उन्होंने लग्जरी सुनिश्चित की है. उन्हें लाखों रुपये के पंखे से ही हवा (Delhi CM House) और करोड़ों रुपये का महल चाहिए.”

 

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने अमित शाह और बीजेपी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, भड़काऊ बयान और नफरत फैलाने का लगाया आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *