March 28, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

भारतीय नौसेना में शामिल हुई साइलेंट किलर Submarine Vagir, पलक झपकते ही दुश्मनों का करेगी खात्मा, जानें खूबियां

0
Submarine Vagir

Submarine Vagir: भारतीय नौसेना में आज एक साइलेंट किलर पनडुब्बी ‘वागीर’ (Submarine Vagir) शामिल होने जा रही है. नौसेनाध्यक्ष एडमिरल आर हरि कुमार (R. Hari Kumar) की मौजूदगी में कलवारी श्रेणी की 5वीं सबमरीन ‘वागीर’ (Submarine Vagir) को आज भारतीय नौसेना में शामिल हुई है.

इसके शामिल होने से भारतीय नौसेना समुंद्र के अंदर काफी मजबूत हो जाएगी. बता दें कि ‘वागीर’ का निर्माण पूरी तरह भारत में किया गया है.

‘वागीर’ की खूबियां

Submarine Vagir

सबमरीन ‘वागीर’ (Submarine Vagir) के खूबियों की बात करे तो यह 67 मीटर लंबी है और 21 मीटर ऊंची है. जो, पानी के ऊपर 20 किलोमीटर प्रति घंटे और पानी के अंदर 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की क्षमता रखती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सबमरीन में 50 से ज्यादा सेलर और नौसेना अधिकरी ऑपरेशन कर सकते हैं.

सबमरीन ‘वागीर’ (Submarine Vagir) खतरनाक मिसाइलों और टॉरपीडो से लैस है. आईएनएस वागीर को 350 मीटर की गहराई में तैनात किया जा सकता है. स्टेल्थ तकनीकों से लैस होने के चलते दुश्मन इसका आसानी से पता नहीं सकते. यह पनडुब्बी दुश्मन को ढूंढकर उस पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम है. ‘वागीर’ की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये सबमरीन को दुश्मन अपने रडार से पकड़ भी नहीं सकता. इसके साथ ही यह 50 दिनों तक पानी के अंदर रहने की क्षमता रखता है.

‘वागीर’ आत्मनिर्भर भारत की तरफ बड़ा कदम

Submarine Vagir

बता दें कि सबमरीन ‘वागीर’ (Submarine Vagir) कोई नई पनडुब्बी नहीं है. बल्कि भारत के पास इस नाम से पहले ही पनडुब्बियां मौजूद थी. जिसे 1 नवंबर 1973 में वागीर को कमीशन किया गया था, जो 2001 तक भारतीय नौसेना का हिस्सा रही. हालांकि लगभग तीन दशकों तक देश की सेवा करने के बाद 7 जनवरी 2001 को पनडुब्बी का सेवामुक्त कर दिया गया था.

कमांडिंग ऑफिसर कमांडर दिवाकर एस ने बताया, ये सबमरीन नौसेना और देश की सुरक्षा और जरूरतों को पूरा करने के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने ये भी कहा कि इसे आत्मनिर्भर भारत बनने की दिशा में एक बड़ा कदम है. बता दें कि सबमरीन ‘वागीर’ (Submarine Vagir) पूरी तरह से निर्माण मुंबई के मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड में हुआ है.

 

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने G-20 Walkathon को फ्लैग ऑफ दिखाकर किया रवाना, कहा- संकट के समय भारत पर होगी सबकि नजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *