April 19, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

असदुद्दीन ओवैसी के बंगले पर बदमाशों के झुंड ने किया पथराव, टूटी कांच की खिड़कियां, जांच में जुटी दिल्ली पुलिस

0
Asaduddin Owaisi house attacked

Attacked on Asaduddin Owaisi House: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के बंगले पर अज्ञात लोगों ने पथराव किया है. घटना रविवार की देर शाम दिल्ली स्थित उनके सरकारी आवास का है. असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. घटना के संदर्भ में ओवैसी ने दिल्ली पुलिस से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई है. इसके साथ ही उन्होंने जल्द से जल्द इसके जांच की मांग की है.

बदमाशों के झुंड ने किया पथराव- ओवैसी

https://twitter.com/asadowaisi/status/1627392773723926528?s=20

असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने ट्वीट करते हुए कहा कि- “मेरे दिल्ली आवास पर फिर से हमला हुआ है. 2014 के बाद यह चौथी घटना है. इससे पहले आज रात, मैं जयपुर से लौटा और मेरे घरेलू नौकर ने बताया कि बदमाशों के एक झुंड ने पथराव किया, जिससे खिड़कियां टूट गईं हैं. उन्होंने दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए उन्हें तुरंत पकड़ने की मांग की.”

ओवैसी ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि- “यह चिंताजनक है कि यह एक तथाकथित “उच्च सुरक्षा” क्षेत्र में हुआ है. मैंने पुलिस को शिकायत दी है और वे मेरे आवास पर पहुंच गए हैं.”

जांच में जुटी दिल्ली पुलिस

https://twitter.com/ANI/status/1627393198195888128?s=20

वहीं, दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि कथित घटना के समय असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) अपने आवास पर मौजूद नहीं थे. घर के पीछे के गेट पर पार्किंग क्षेत्र में पत्थर मिला है इसकी जांच जारी है.

दिल्ली पुलिस की टीम अब आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है और पथराव की सच्चाई जानने में जुटी है. दिल्ली पुलिस के सूत्र ने बताया है कि अभी तक सीसीटीवी में कोई संदिग्ध नजर नहीं आया है और न ही पथराव की घटना दिखाई दी है.

 

ये भी पढ़ें- UP Budget 2023: यूपी में आज से बजट सत्र की शुरुआत, विधानसभा के बाहर सपा विधायकों का भारी हंगामा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *