अब स्टीव स्मिथ भी निकले विराट कोहली से आगे, श्रीलंका के खिलाफ जड़ा शानदार शतक

SL vs AUS: मौजूदा फैब फोर में शामिल ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steven Smith) ने गॉल में खेली जा रही दूसरे टेस्ट मुकाबले के पहले दिन अपने टेस्ट करियर का 28वां शतक लगाया. इसी के साथ अब वो विराट कोहली के 27 शतक से आगे निकल गए हैं. इससे पहले भारत के खिलाफ खेली गयी एकमात्र टेस्ट मैच में इंग्लिश पूर्व कप्तान जो रूट ने भी अपना 28वां शतक जामाया था. अब विराट से पीछे केवल न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन रह गए हैं. जिनके नाम 23 शतक दर्ज है.
शतक बनाकर नाबाद लौटे स्टीव स्मिथ
बात मैच की करें तो, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियन टीम ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 298 रन बना लिए हैं. टीम की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं हो पायी थी. डेविड वार्नर केवल 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उस्मान ख्वाजा भी अपनी पारी को 37 रनों तक ही ले जा पाएं.
लेकिन, उसके बाद क्रीज पर आए स्टीव स्मिथ (Steven Smith) ने मार्नस लाबुशाने के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 134 रनों की शानदार साझेदारी कर टीम को एक सम्मानजनक स्थिति तक पहुंचाया. लाबुशाने ने भी 104 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. खेल समाप्त होने तक स्मिथ 109 और एलेक्स कैरी 16 रन बनाकर नाबाद लौटे.
फैब फोर में सबसे बेहतर है स्मिथ का औसत
इस शतकीय पारी के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में स्टीव स्मिथ (Steven Smith) का औसत 60 के पार पहुँच गया है. फैब 4 में किसी भी बल्लेबाज द्वारा ये सर्वश्रेष्ठ औसत है. बात अन्य तीन खिलाड़ियों की करें तो रूट का औसत 50.77 का है, वहीं कोहली और विलियमसन का औसत क्रमश: 49.53 और 52.63 का है