SSC Scam
पार्थ और अर्पिता के बाद अगला नंबर इनका...

SSC Scam: पश्चिम बंगाल में टीचर भर्ती घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) के मंत्री पार्थ चटर्जी (Parth Chatterjee) को गिरफ्तार किया है. पार्थ के अलावा उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) को भी हिरासत में लिया गया है. जिसके बाद अब खबर आ रहीं हैं कि ईडी जल्द ही पार्थ की एक और महिला मित्र और टीएमसी के एक और विधायक से पूछताछ कर सकती है.

टीचर भर्ती घोटाले में अगला नंबर किसका?

SSC Scam

SSC Scam : प्रवर्तन निदेशालय (ED), पार्थ और अर्पिता दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर रही है. दोनों से कई सवाल पूछे जा रहें है. जिसमें कैश, फ्लैट से लेकर कटमनी के हिस्से को लेकर सवाल शामिल हैं. बहरहाल अब तक ईडी को अर्पिता मुखर्जी के घर से 51 करोड़ कैश और 5 करोड़ से ज्यादा का गोल्ड बरामद हो चुका है.

जिसके बाद अब ईडी (ED), पार्थ की महिला मित्र मोनालिसा दास से पूछताछ कर सकती है. ईडी को उनके भी इस घोटाले (SSC Scam) में शामिल होने की आशंका है. इसके अलावा ईडी, केंद्रीय एजेंसी टीएमसी के विधायक माणिक भट्टाचार्य से भी पूछताछ कर चुकी है.

दोनों के नामों को मिलाकर रखा गया है फार्म हाउस का नाम

SSC Scam

बता दें कि ईडी ने अपनी जांच (SSC Scam) में एक और बड़ा खुलासा किया है. ईडी ने बताया कि पार्थ और अर्पिता ने साल 2012 में मिलकर, कोलकाता के शांति निकेतन इलाके में एक फार्म हाउस खरीदा था. जिसका नाम अर्पिता और पार्थ के नामों को मिलाकर ‘अपा’ रखा गया है. गौरतलब है कि जिस समय पार्थ और अर्पिता ने ये फार्म हाउस खरीदा था उस समय इसकी कीमत 20 लाख रुपये थी लेकिन आज इसकी कीमत करोड़ों में है.

6 फ्लैट की तलाशी अभी भी बाकी

SSC Scam

SSC Scam : 28 जुलाई को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अर्पिता मुखर्जी के घर पर लगभग 18 घंटे तक रेड की थी. जिसके बाद अब ईडी, मुखर्जी के एक और फ्लैट में छापेमारी कर सकती है. ईडी को अर्पिता के 10 फ्लैटों की जानकारी मिली है, जिसमें से 4 फ्लैटों की तलाशी की जा चुकी है और बचे हुए 6 फ्लैटों की तलाशी करना बाकी है.

यह भी पढ़े- क्या एक घोटाले से टूट जाएगी दीदी की पार्टी, पार्थ चटर्जी के कारण 2 खेमे में बटा ममता का गुट

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *