April 19, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

श्रीलंकन फैंस के लगाए ऑस्ट्रेलिया-ऑस्ट्रेलिया के नारे, ऐसा सपोर्ट देख गदगद हुए ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी

0
SL vs AUS

SL vs AUS: कोलम्बो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए आखिरी वनडे इंटरनेशनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराते हुए सीरीज का अंत जीत के साथ किया. हालाँकि इस हार से सीरीज (SL vs AUS) के परिणाम पर कोई फर्क नहीं पड़ा और मेजबान टीम ने सीरीज पर 3-2 से कब्जा कर लिया. लेकिन, मैच के बाद स्टेडियम के अंदर जो नजारा देखने को मिला, उसने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के अलावा दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंशको का दिल जीत लिया.

मैदान पर फैंस ने लगाए ऑस्ट्रेलिया- ऑस्ट्रेलिया के नारे

आर्थिक संकट से परेशान श्रीलंका की जनता के लिए क्रिकेट एक काफी राहत और खुश कर देने वाली चीज साबित हुई है. जिसके बाद श्रीलंकन फैंस ने कोलंबो में खेले गए आखिरी वनडे मुकाबले (SL vs AUS) के बाद ऑस्ट्रेलियन टीम को श्रीलंका का दौरा करने के लिए धन्यवाद कहा. इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया- ऑस्ट्रेलिया के नारे भी लगाए.

इस घटना का वीडियो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है. वीडियो में ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी मैदान पर आकर श्रीलंकन फैंस को सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया अदा करते नजर आ रहे हैं. ऑस्ट्रेलियन टीम को श्रीलंका के इस दौरे पर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलनी है.

लो-स्कोरिंग मुकाबले में जीती ऑस्ट्रेलिया

SL vs AUS

सीरीज (SL vs AUS) में 3-1 से पहले ही बढ़त बना चुकी श्रीलंकन टीम ने इस आखिरी मुकाबले में कई सारे बदलाव करते हुए अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का फैसला किया. मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकन टीम की शुरुआत काफी ज्यादा ख़राब रही. टीम ने अपने शुरूआती 7 विकेट केवल 62 रनो के स्कोर पर ही गवां दिए थे. हालाँकि चमीका करुणारत्ने ने 75 रनो की शानदार पारी खेल अपनी टीम को 160 रनो के स्कोर तक पहुंचाया.

छोटे से लक्ष्य का पीछा करना भी ऑस्ट्रेलियन टीम के लिए बिल्कुल आसान नहीं रहा. टीम ने अपने 4 विकेट 50 रनो पर गवां दिए थे. लेकिन, उसके बाद एलेक्स कैरी ने नाबाद 45 रन बना और बाकी बल्लेबाजों के साथ कुछ अहम् साझेदारियां कर टीम को 4 विकेट से जीत दिला दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *