एशिया कप की ट्राफी के साथ स्वदेश पहुंचे श्रीलंकन खिलाड़ी, सड़क पर आकर लोगों ने किया भव्य स्वागत

Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 27 रनों से हराकर छठी बार ट्राफी पर अपना कब्जा किया. ट्राफी जीतकर अपने देश पहुंची श्रीलंकन क्रिकेट टीम का भव्य स्वागत हुआ है. एशिया कप (Asia Cup 2022) जीतने के बाद स्वदेश लौटे श्रीलंकाई क्रिकेटर खुले बस में बैठकर घूमते हुए दिखे और इस समय आर्थिक तंगी से जूझ रहे अपने देशवासियों को खुश होने का मौका दिया. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भी ट्रॉफी परेड की तस्वीरों को अपने-अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है.
श्रीलंकन खिलाड़ियों का हुआ जबरदस्त स्वागत
खिताब जीतकर यूएई से वापस लौटने के बाद श्रीलंकन खिलाड़ियों का कोलंबो एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत हुआ. उसके बाद सभी खिलाड़ी कोलम्बो की सड़कों पर एक खुली बस में बैठकर एशिया कप की ट्रॉफी के साथ नजर आए. इस दौरान लोगों ने सड़क पर आकर अपने खिलाड़ियों का स्वागत किया.
आपको बता दें कि, एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का आयोजन पहले श्रीलंका में ही होना था. लेकिन, देश में चल रही आर्थिक तंगी के कारण इसे यूएई में कराने का फैसला किया गया. इसके बावजूद श्रीलंका के पास मेजबानी के अधिकार बरकरार थे.
शुरुआत नहीं रही थी कुछ ख़ास
एशिया कप (Asia Cup 2022) से पहले टीम का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा था. और इसलिए उन्हें खिताब का दावेदार नहीं माना जा रहा था. भारत और पाकिस्तान के अलावा अफगानिस्तान को तीसरे सबसे मजबूत टीम का दर्जा दिया गया था. लेकिन, श्रीलंका ने अपने प्रदर्शन से सभी को चौकांते हुए छठी बार एशिया कप की ट्राफी को अपने नाम कर लिया. टीम की शुरुआत काफी ख़राब रही थी.
पहले ही मुकाबले में उन्हें अफगानिस्तान के हाथों 10 विकेट की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. उसके बाद श्रीलंका ने अपने तेवर बदले और उनकी किस्मत भी बदली. श्रीलंका ने पहले बांग्लादेश को एक रोमांचक मुकाबले में हराकर सुपर-4 मे अपनी जगह बनायी. उसके बाद सुपर-4 के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को हराकर पिछली हार का बदला दिया. उसके अगले मैच में श्रीलंका ने भारत को हराकर टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की की.
यह भी पढ़ें : चेन्नई सुपर किंग्स से मिली श्रीलंका को जीत की प्रेरणा, मैच के बाद श्रीलंकाई कप्तान ने खुद कबुली बात