चेन्नई सुपर किंग्स से मिली श्रीलंका को जीत की प्रेरणा, मैच के बाद श्रीलंकाई कप्तान ने खुद कबुली बात

Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 में अंडरडॉग बनकर आई श्रीलंकन टीम ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 27 रनों से हराकर सभी को हैरान कर दिया. एशिया कप (Asia Cup 2022) से पहले टीम का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा था. और इसलिए उन्हें खिताब का दावेदार नहीं माना जा रहा था. भारत और पाकिस्तान के अलावा अफगानिस्तान को तीसरे सबसे मजबूत टीम का दर्जा दिया गया था. लेकिन, श्रीलंका ने अपने प्रदर्शन से सभी को चौकांते हुए छठी बार एशिया कप की ट्राफी को अपने नाम कर लिया.
शुरुआत नहीं रही थी कुछ ख़ास
एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में श्रीलंका के अभियान की शुरुआत काफी ख़राब रही थी. पहले ही मुकाबले में उन्हें अफगानिस्तान के हाथों 10 विकेट की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. उसके बाद श्रीलंका ने अपने तेवर बदले और उनकी किस्मत भी बदली.
श्रीलंका ने पहले बांग्लादेश को एक रोमांचक मुकाबले में हराकर सुपर-4 मे अपनी जगह बनायी. उसके बाद सुपर-4 के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को हराकर पिछली हार का बदला दिया. उसके अगले मैच में श्रीलंका ने भारत को हराकर टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की की.
टॉस हारने के बाद भी जीता मैच
यूएई के मैदानों पर टॉस का हमेशा से एक अहम् रोल रहा है. लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों के जीत की प्रतिशत काफी ज्यादा है. अफगानिस्तान के खिलाफ पहले मैच में हार के बाद श्रीलंका के कप्तान दासून शानाका ने सभी मुकाबलों में टॉस जीते और लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच को अपने नाम किया. लेकिन, फाइनल मैच (Asia Cup 2022) में उनकी किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और वो टॉस हार गए.
श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी. लेकिन, इसके बावजूद उन्होंने जीत हासिल की और ट्राफी पर कब्जा किया. दुबई में यह सबसे छोटे लक्ष्य का सफल बचाव था.
चेन्नई सुपर किंग्स से मिली प्रेरणा
श्रीलंका के कप्तान दासून शानाका ने मैच के बाद कहा कि, दुबई के मैदान लक्ष्य का बचाव करते हुए मैच जीतने की प्रेरणा उन्हें महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली आईपीएल फ्रेंचाईजी चेन्नई सुपर किंग्स से मिली. उन्होंने कहा, “साल 2021 में आईपीएल फाइनल मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत हासिल की थी. ऐसे में उनकी टीम सभी खिलाड़ियों को खुद पर भरोसा था कि वो भी ऐसा कर सकते हैं. इसी वजह से टीम यह मैच जीत पाई.”
छठी बार विजेता बनी श्रीलंका
Asia Cup 2022: बात मैच की करें तो, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 170 रनों का स्कोर खड़ा किया. श्रीलंका के लिए भानुका राजपक्षे ने 71 और वनिंदु हसरंगा ने 36 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 147 रनों के स्कोर पर सिमट गयी. पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिजवान ने 55 और इप्तिखार अहमद ने 32 रन की पारी खेली. श्रीलंका के लिए प्रमोद मदुशन ने चार और वानिंदु हसरंगा ने तीन विकेट लिए.
यह भी पढ़ें : स्टुअर्ट ब्रॉड ने हासिल की ख़ास उपलब्धि, ग्लेन मैक्ग्रा को पीछे छोड़ बने टेस्ट क्रिकेट के दुसरे सबसे सफल तेज गेंदबाज