April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Shrikant Tyagi मामले में समाजवादी पार्टी की एंट्री, अखिलेश के निर्देश पर त्यागी के परिवार से मिलेगा सपा का प्रतिनिधिमंडल

0
Shrikant Tyagi

लखनऊ: नोएडा का हॉई प्रोफाइल श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) मामले ने एक नया मोड़ लिया है. ग्रांड ओमेक्स अपार्टमेंट में महिला के साथ बदसलूकी मामले में गिरफ्तार श्रीकांत त्यागी के परिवार से समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल मुलाकात करेगा. सपा के इस कदम को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. त्यागी के सहारे सपा पश्चिमी यूपी में अपना वोटबैंक मजबूत करने के प्रयास में जुट गई है. बता दें कि श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) को कोर्ट ने तीन मामलों में जमानत दे दी है, लेकिन गैंगस्टर एक्ट लगने के कारण अभी तक उसकी रिहाई नहीं हो पाई है.

अन्नू त्यागी से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल

Shrikant Tyagi

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिज मंजूर की अध्यक्षता में सपा का प्रतिनिधिमंडल नोएडा आएगा. समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. ट्वीट में लिखा गया है कि- ‘माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के निर्देश पर दिनांक 2 सितंबर को 9 सदस्यीय समाजवादी पार्टी प्रतिनिधिमंडल गौतमबुद्धनगर में श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) की पत्नी अन्नू त्यागी और इंगिला त्यागी से मुलाकात कर पुलिस हिरासत में उनके साथ हुए दुर्व्यवहार और उत्पीड़न की जानकारी लेगा.’

प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्री नारद राय, पूर्व मंत्री भूषण त्यागी, नोएडा से सपा प्रत्याशी रहे सुनील चौधरी, प्रमोद त्यागी, इंदर प्रधान सुनील चौधरी, सेवाराम त्यागी, श्रवण कुमार त्यागी और दीपक त्यागी भी शामिल हैं.

अन्नू त्यागी ने लगाए थे गंभीर आरोप

Shrikant Tyagi wife Annu

बता दें कि सोसायटी में महिला से अभद्रता मामले में पुलिस ने श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) को मेरठ से गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया. जिसके बाद पुलिस ने उसको रिमांड पर लेते हुए उससे पूछताछ की. इस दौरान त्यागी की पत्नी अन्नू त्यागी ने पुलिस पर श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाती है. इसके साथ ही उन्होंने सोसायटी के लोगों द्वारा खुद को भी परेशान करने की बात कही. जिसको लेकर त्यागी समाज ने नोएडा में महापंचायत भी बुलाई थी. इन सभी चीजों को देखते हुए सपा ने अब अन्नू त्यागी से मिलने का फैसला किया है.

महेश शर्मा को भी झेलना पड़ा विरोध

Shrikant Tyagi case
इस मामले में नोएडा से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा तक को लोगों का विरोध झेलना पड़ा. कुछ दिनों पहले सांसद डॉ. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) और त्यागी समाज के एक नेता के बीच का कॉल रिकॉर्डिंग काफी वायरल हुआ, जिसमें त्यागी समाज का नेता डॉ. महेश शर्मा से श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) के खिलाफ लगे रासुका समेत अन्य धाराओं का हटवाने की बात करता है.

इतना ही नहीं उसने ऐसा नहीं करने पर कत्लेआम और बवाल करने के साथ-साथ मरने और मारने की धमकी भी देता है. वायरल हो रहे ऑडियो में वह बात करते हुए कहता है कि एमपी साहब (डॉ. महेश शर्मा) सोसायटी वालों से कह दो आसमान में चले जाओ यह जमीन गुजरों और त्यागियों की है. जिसके बाद महेश शर्मा को सामने आकर सफाई देनी पड़ी थी.

ये भी पढ़ें- Anna Hazare ने नई शराब नीति को लेकर केजरीवाल को लिखा पत्र, कहा-लगता है आप भी सत्ता के नशे में डूब गए, बदले में मिला ये जवाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *