टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए साउथ अफ्रीकन टीम का हुआ एलान, स्टार बल्लेबाज का नाम नहीं है स्क्वाड में शामिल

T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली आगामी टी20 वर्ल्ड 2022 (T20 World Cup 2022) के लिए साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने अपनी 15 सदस्यीय स्क्वाड का एलान कर दिया है. टीम की कप्तानी टेम्बा बवुमा के हाथो में हैं. बवुमा जून में भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान अपना कोहली चोटिल कर बैठे थे. जिसके कारण वो लम्बे समय से क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे थे. हालाँकि, अब वो पूरी तरह से ठीक है और लगातार दुसरे टी20 वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
रासी वेन डेर डुसेन हुए टीम से बाहर
T20 World Cup 2022 के लिए साउथ अफ्रीका की 15 सदस्यीय टीम में स्टार बल्ल्लेबाज रासी वेन डेर डुसेन का नाम शामिल नहीं है. डुसेन को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान उंगली में चोट लग गई थी और अब उनकी सर्जरी होने की उम्मीद है. उन्हें चाेट से उबरने में कम से कम छह सप्ताह का समय लगेगा.
उनकी जगह युवा बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स को टीम में शामिल किया है. स्टब्स का हालिया प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. इसके अलावा लम्बे समय के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले बाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज रिले रूसो को भी टीम में जगह दी गयी है.
भारत के खिलाफ खेलेगी सीरीज
T20 World Cup 2022 से पहले साउथ अफ्रीका को 3 टी20 और 3 वनडे मैचों के लिए भारत का दौरा करना है. टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी टीम ही भारत के दौरे पर जाएगी. वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल ट्रिस्टन स्टब्स और रिले रूसो वनडे टीम का हिस्सा नही होंगे. उनकी जगह जानेमन मलान और एंडिले फेहलुकवेओ टीम का हिस्सा होंगे.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए साउथ अफ्रीकन स्क्वाड
टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, हेनरिक क्लासेन, रीजा हेंड्रिक्स, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, रिले रोसौव, तबरेज शम्सी.
रिजर्व खिलाड़ी: ब्योर्न फोर्टुइन, मार्को जेन्सन और एंडिले फेहलुकवेओ.
यह भी पढ़ें : अब आईपीएल में भी नहीं दिखेगा सुरेश रैना का जलवा, खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास किया एलान