ईडी के सामने सोनिया गांधी की पेशी, सदन में कांग्रेस ने किया हंगामा

ED दफ्तर पहुंचीं सोनिया गांधी, नेशनल हेराल्ड मामले में होगी पूछताछ
Sonia Gandhi National Herald Case : राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बाद आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से पूछताछ करेंगी. हालांकि सोनिया की सेहत को देखते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें विशेष छूट दी है. जरुरी दवाइयों को लेने के लिए उन्हें समय-समय पर ब्रेक दिया जाएगा व सोनिया को ईडी दफ़्तर तक छोड़ने के लिए राहुल और प्रियंका गांधी आ सकते हैं.
धोखाधड़ी और पैसों की हेराफेरी का है मामला
#WATCH | Congress interim president Sonia Gandhi arrives at ED office for questioning in National Herald case#Delhi pic.twitter.com/FLY1jWclld
— ANI (@ANI) July 21, 2022
Sonia Gandhi National Herald Case : 1 नवंबर 2012 को बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने, कांग्रेस (Congress) नेताओं के खिलाफ केस दर्ज कराया था. उन पर आरोप लगाए गए थे कि उन्होंने घाटे में चल रहे नेशनल हेराल्ड (National Herald) अखबार में, धोखाधड़ी और पैसों की हेराफेरी की है. जिसके बाद अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money Laundering Case) में ईडी ने राहुल गांधी से करीब 50 घंटे की पूछताछ की थी, और आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ होगी.
लोकसभा में विपक्ष का हंगामा
Sonia Gandhi National Herald Case : लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई का विरोध करते हुए हंगामा किया. बता दें कि कांग्रेस के कुछ सांसदों ने सोनिया से पूछताछ किए जाने को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस भी दें दिया.