Sonia Gandhi National Herald Case
ED दफ्तर पहुंचीं सोनिया गांधी, नेशनल हेराल्ड मामले में होगी पूछताछ

Sonia Gandhi National Herald Case : राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बाद आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से पूछताछ करेंगी. हालांकि सोनिया की सेहत को देखते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें विशेष छूट दी है. जरुरी दवाइयों को लेने के लिए उन्हें समय-समय पर ब्रेक दिया जाएगा व सोनिया को ईडी दफ़्तर तक छोड़ने के लिए राहुल और प्रियंका गांधी आ सकते हैं.

धोखाधड़ी और पैसों की हेराफेरी का है मामला

Sonia Gandhi National Herald Case : 1 नवंबर 2012 को बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने, कांग्रेस (Congress) नेताओं के खिलाफ केस दर्ज कराया था. उन पर आरोप लगाए गए थे कि उन्होंने घाटे में चल रहे नेशनल हेराल्ड (National Herald) अखबार में, धोखाधड़ी और पैसों की हेराफेरी की है. जिसके बाद अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money Laundering Case) में ईडी ने राहुल गांधी से करीब 50 घंटे की पूछताछ की थी, और आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ होगी.

लोकसभा में विपक्ष का हंगामा

Sonia Gandhi National Herald Case

Sonia Gandhi National Herald Case : लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई का विरोध करते हुए हंगामा किया. बता दें कि कांग्रेस के कुछ सांसदों ने सोनिया से पूछताछ किए जाने को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का ​नोटिस भी दें दिया.

कांग्रेस सांसद ने राज्यसभा में दिया नोटिस

Sonia Gandhi National Herald Case

कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने सत्तारूढ़ दल द्वारा कई राजनीतिक दलों के प्रमुख नेताओं को निशाना बनाने और परेशान करने के लिए आज ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग सहित देश में केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के मुद्दे पर राज्यसभा में व्यावसायिक निलंबन का नोटिस दिया है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *