ईडी दफ्तर में सोनिया गांधी से सवाल, हिरासत में राहुल गांधी, बौखलाई कांग्रेस

सोनिया गांधी से ED की पूछताछ, हिरासत में लिए गए राहुल गांधी
Sonia Gandhi National Herald Case : राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम आज सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से दूसरे दौर की पूछताछ कर रही है. बता दें कि नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ के लिए मंगलवार यानी आज कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ईडी दफ्तर पहुंची तो वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी ईडी की कार्रवाई के खिलाफ विजय चौक पर धरने पर बैठ थे, जहां से उन्हें हिरासत में ले लिया गया है.
सोनिया गांधी के साथ ईडी दफ्तर में प्रियंका
Sonia Gandhi National Herald Case : बता दें कि सोनिया की तबीयत के मद्देनजर, प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें विशेष छूट दी है. सोनिया को दवाई लेने के लिए समय-समय पर ब्रेक दिया जाएगा तथा एक व्यक्ति को उनके साथ अंदर जाने की इजाजत है. इसलिए प्रियंका गांधी उनके साथ ईडी दफ्तर गई है. हालांकि उन्हें ईडी दफ़्तर तक छोड़ने के लिए राहुल और प्रियंका दोनों ही आए थे.
ईडी की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल
#WATCH | Congress leader Rahul Gandhi detained by Delhi Police at Vijay Chowk
Congress MPs had taken out a protest march from Parliament to Vijay Chowk pic.twitter.com/kjfhKx0Gvd
— ANI (@ANI) July 26, 2022
ईडी की कार्रवाई (Sonia Gandhi National Herald Case) के खिलाफ कांग्रेस नेता और राहुल गांधी विजय चौक पर आज सुबह धरने पर बैठे थे. जहां पर उन्होंने संसद परिसर से विजय चौक तक मार्च निकाला. हालांकि इस दौरान पुलिस ने मार्च कर रहे कई कांग्रेस सांसदों को हिरासत में ले लिया. यही नहीं, पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को भी हिरासत में ले लिया है.
यह भी पढ़े- ईडी के सामने सोनिया गांधी की पेशी, सदन में कांग्रेस ने किया हंगामा