Sonam Kapoor Pregnancy: कभी भी मां बन सकती है सोनम कपूर, डिलिवरी के बाद पिता के घर ही रहेंगी सोनम

कभी भी मां बन सकती है सोनम कपूर
Sonam Kapoor Pregnancy: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ही जल्द ही मां बनने वाली हैं. बीते कई दिनों से सोनम कपूर अपनी प्रेग्नेंसी (Pregnancy) को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. आए दिन सोनम के आने वाले बेबी (Baby) को लेकर कोई न कोई खबर सामने आती रहती है.
इस बीच अब खबर आ रही है कि एक्ट्रेस सोनम कपूर अपनी प्रेग्नेंसी (Delivery) के बाद 6 महीने तक पिता अनिल कपूर (Anil Kapoor) के घर ही रुकेंगी.
पिता के घर ही रहेंगी सोनम कपूर
Sonam Kapoor Pregnancy: टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक सोनम कपूर अपने बेबी को जन्म (Baby Delivery) देने के बाद से अपने पति आनंद अहूजा (Anand Ahuja) के घर यानी अपनी ससुराल नहीं जाएंगी. मां बनने के बाद सोनम कपूर बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार और अपने पिता अनिल कपूर (Anil Kapoor) के घर पर ही रहेंगी.
यूं तो अनिल कपूर के दिल्ली और लंदन जैसे जगह पर घर मौजूद हैं. लेकिन सोनम कपूर मुंबई के जुहू स्थिति अपने डैड के घर पर 6 महीने तक स्टे करेंगी. सोनम कपूर के इतने दिनों तक पिता के घर रुकने की वजह उनके बेबी को लेकर बताई जा रही है. माना जा रहा है कि ससुराल में कम सदस्य होने की वजह से सोनम और उनके बच्चे की देखभाल पिता के घर पर अच्छे से हो सकेगी. जहां उनकी मां सुनीता कपूर और परिवार के अन्य सदस्य उनके साथ मौजूद रहेंगे.
इस महीने मां बन सकती है सोनम
Sonam Kapoor Pregnancy: दरअसल, सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने इसी साल मार्च के महीने में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी. ऐसे में अब ऐसा माना रहा है कि अगस्त के इस महीने में सोनम अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी. सोनम कपूर के मां बनने को लेकर उनकी फैमिली के सभी सदस्य काफी एक्साइटिड हैं.
ऐसे में हर कोई उनके और आनंद अहूजा के आने वाले बेबी का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहा है. मालूम हो कि बीते दिनों सोनम कपूर अपने बेबी बंप को फ्लांट करती दिखाई दी हैं.
यह भी पढ़ें- Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा ने यूक्रेन के शरणार्थी बच्चों और महिलाओं से की मुलाकात, शेयर किया इमोशनल वीडियो