Smriti Mandhana

The Hundred Women’s 2022: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) फिलहाल इंग्लैंड में जारी ‘द हंड्रेड’ क्रिकेट टूर्नामेंट में साउदर्न ब्रेव का प्रतिनिधित्व कर रही है. जहाँ उनके बल्ले का धूम लगातार जारी है. गुरूवार को ट्रेंट रॉकेट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में एकबार फिर से मंधाना (Smriti Mandhana) ने अपने बल्ले का जोर दिखाया और ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाते हुए अपनी टीम को 10 विकेट की एक शानदार जीत दिलाई. इस जीत के साथ ही साउदर्न ब्रेव ने टूर्नामेंट के अगले राउंड में भी अपनी जगह पक्की कर ली है.

स्मृति मंधाना ने खेली ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी

Smriti Mandhana

ट्रेंट रॉकेट्स के खिलाफ स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने केवल 31 गेंदों पर 57 रन बनाए जिसमें नौ चौके और दो छक्के शामिल रहे. इस दौरान उन्होंने विजयी छक्का लगाते हुए अपनी टीम को 10 विकेट की शानदार जीत दिलाई. मंधाना (Smriti Mandhana) ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया और पहली ही गेंद पर चौका लगातार पारी की शुरुआत की.

मंधाना ने केवल 30 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए मंधाना और इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज डैनी वायट ने अपनी टीम को 44 गेंद शेष रहते ही जीत दिला दी. वायट ने 25 गेंदों पर 36 रन बनाए.

लॉरेन बेल की घातक गेंदबाजी

Smriti Mandhana

इससे पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रेंट रॉकेट्स की टीम निर्धारित 100 गेंदों में 8 विकेट के नुकसान पर केवल 88 रन ही बना पायी. साउदर्न ब्रेव के लिए लॉरेन बेल ने 20 गेंदों पर 10 रन देकर चार विकेट. लॉरेन के इस लाजवाब परफॉर्मेंस की वजह से साउदर्न ब्रेव ने शुरुआत से ही मैच पर अपनी पकड़ मजबूत की. ट्रेंट रॉकेट्स ने लिए विलानी ने सबसे अधिक 25 रन बनाए. बेल के लावा अमांडा वेलिंगटन ने भी 20 गेंदों में केवल 18 रन खर्च कर 3 विकेट झटके.

यह भी पढ़ें : IND vs PAK मुकाबले को लेकर पूर्व दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौन सी टीम जीतेगी मैच

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *