December 8, 2023

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

स्मृति इरानी ने राहुल गाँधी पर किया पलटवार, संसद में इरानी ने सुनाई गिरिजा टिक्कू की कहानी…

0
Smriti Irani

New Delhi : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए संसद में कश्मीरी पंडित गिरिजा टिक्कू (Girija Tikku) की कहानी सुनाई और कहा कि संसद में पहली बार भारत माता की हत्या पर बात की गई और कांग्रेस (Congress) सिर्फ तालियां बजाती रह गई. कांग्रेस ऐसा करके पूरे देश को यह संदेश दे रही है कि किसके मन में गद्दारी की भावना हैं.

इसके अलावा राहुल ने मणिपुर (Manipur Violence) के हैवानियत का दंश झेल चुकीं महिलाओं से मुलाकात के बारे में भी सदन में बात करी और इसी का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कश्मीरी पंडित गिरिजा टिक्कू की कहानी सदन में सुना दी.

संसद में ईरानी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

Smriti Irani

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के संसदीय इतिहास में भारत माता की हत्या की बात करने वाले कभी भी मेज नहीं थपथपाते हैं. ये इंसाफ की बात करते हैं, ये चेहरा धूमिल है चलो मैं बताती हूं कि किसका चेहरा है? यह गिरिजा टिक्कू का चेहरा हैं. 90 के दशक में एक महिला यूनिवर्सिटी में पेय चेक लेने जाती है और बस से घर लौटने का प्रयास करती है, उसको 5 मर्द बस से खींचकर टैक्सी में ले जाते हैं और उसका बलात्कार करके उसका बदन आरी से काट देते हैं. जब गिरिजा टिक्कू कि फिल्म को लेकर जिक्र आया तो कांग्रेस कुछ प्रवक्ताओं ने उसे प्रोपेगेंडा करार दिया था.

गिरिजा टिक्कू कौन थी और क्यों हैं चर्चे में ?

Smriti Irani

गिरिजा टिक्कू कश्मीर के एक सरकारी स्कूल में लाइब्रेरियन के तौर पर काम करती थीं और बांदीपोरा के एक कश्मीरी पंडित (Kashmiri Pandit) से उनकी शादी हुई थी. घाटी में आंतकी घटनाओं होने कि वजह से गिरिजा का परिवार जम्मू (Jammu) चला गया था. उनकी भतीजी सिद्धि रैना (Siddhi Raina) के अनुसार 11 जून 1990 को गिरिजा अपना वेतन लेने घाटी वापस गईं थीं. घर वापस लौटते समय जिस बस से वह जा रही थी उसे रोक कर उन्हें उतरा गया और फिर उन्हें टैक्सी में फेक दिया गया था. टैक्सी में 5 आदमी थे जिनमे उनका एक सहकर्मी भी था. उन्हें प्रताड़ित करके उनका बलात्कार भी किया गया और फिर आरी से उन्हें जिंदा काटकर उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी.

यह भी पढ़े :  राहुल गाँधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- डरने की जरुरत नहीं, आज दिमाग से नहीं…दिल से बोलूँगा,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *