March 28, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Smriti Irani ने राहुल गांधी को अमेठी से लड़ने का दिया चैलेंज, कहा- दूसरी सीट पर तो नहीं भागेंगे?, सोनिया गांधी को दी ये सलाह

0
Smriti Irani Challenge to Rahul Gandhi

Smriti Irani Challenge to Rahul Gandhi: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) को लेकर विवादित बयान दिया है. इसके साथ ही उन्होंने साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चैलेंज देने की बात भी कही है.

वहीं, इसके अलावा अजय राय ने यह भी संकेत दिया कि 2024 में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अमेठी से चुनाव लड़ सकते है. जिसपर अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने पलटवार करते हुए जवाब दिया है.

ईरानी ने पूछा- अमेठी से लड़ना पक्का समझूं?

कांग्रेस नेता अजय राय (Ajay Rai) के बयान पर पलटवार करते हुए अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने सोशल मीडिया के जरिए जवाब दिया है. स्मृति ईरानी ने कहा कि- सुना है राहुल गांधी जी (Rahul Gandhi) आपने अपने किसी प्रांतीय नेता से अभद्र तरीके से 2024 में अमेठी से लड़ने की घोषणा करवाई है, तो क्या आपका अमेठी से लड़ना पक्का समझूं? दूसरी सीट पर तो नहीं भागेंगे? डरेंगे तो नहीं?

स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने इसके बाद राहुल गांधी को सलाह भी दी. उन्होंने अजय राय के बयान पर लिखा कि- आपको (राहुल गांधी) और मम्मी जी (सोनिया गांधी) को अपने मायावादी गुंडों (अजय राय) के लिए एक नया स्पीच राइटर लाने की जरूरत है.

अजय राय ने दिया था ये बयान

दरअसल कांग्रेस के पूर्व विधायक और पूर्वांचल के कद्दावर नेता अजय राय (Ajay Rai) ने राहुल गांधी के अमेठी से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने संबंधी एक सवाल पर कहा था कि- “अमेठी गांधी परिवार की सीट रही है. राहुल जी वहां से लोकसभा सदस्य रहे हैं. राजीव गांधी जी और संजय गांधी जी ने भी इस क्षेत्र की सेवा की है. उनके काल में लगाई गई ज्यादातर फैक्टरियां बंद होने की कगार पर हैं.

राय ने आगे कहा कि- स्मृति ईरानी (Smriti Irani) यहां आती हैं, ‘लटका-झटका’ दिखाती हैं और चली जाती हैं. अमेठी सीट निश्चित रूप से गांधी परिवार की है और यह रहेगी. वहां के कार्यकर्ताओं और हम सभी की मांग है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) वहां अमेठी से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ें.”

शर्मनाक हार नहीं पचा पा रही कांग्रेस- बीजेपी

अजय राय (Ajay Rai) द्वारा स्मृति ईरानी (Smriti Irani) को लेकर दिए गए बयान पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने भी जवाब दिया था. उन्होंने कहा कि-” कांग्रेस पार्टी की रस्सी जल गई है, लेकिन बल नहीं गया. कांग्रेस राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की अमेठी में शर्मनाक हार को पचा नहीं पा रही, इसीलिए उनके नेता महिलाओं के लिए ऐसा बयान दे रहे हैं.”

इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर सवाल उठाते हुए कहा कि- क्या लड़की हूं लड़ सकती हूं का कैंपेन चलाने वाली प्रियंका इस बयान को लेकर अजय राय के खिलाफ कार्रवाई करेंगीं?

ये भी पढ़ें- Tawang clash को लेकर संसद के दोनों सदनों में विपक्ष का हंगामा जारी, बीजेपी ने कहा, ‘नाटक करना कांग्रेस की आदत’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *