April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका ने अपनी पकड़ बनायी मजबूत, हासिल की 300 रनों से ज्यादा की बढ़त

0
SL vs PAK 2nd Test

SL vs PAK 2nd Test: श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच गॉल के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का आज तीसरे दिन का खेल खेला गया. दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 176 रन बना लिए हैं. इसी के साथ उनकी कुल बढ़त 323 रनों की हो गयी है जबकि उनके 5 विकेट अभी भी शेष है. श्रीलंका ने पहली पारी (SL vs PAK 2nd Test) के आधार पर 147 रनों की बढ़त हासिल की थी. हलांकि श्रीलंकन टीम पाकिस्तान को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी और अपनी बढ़त को कम से कम 400 रनों के पार जरुर पहुचाने की कोशिश करेगी.

श्रीलंका की बढ़त 300 के पार

SL vs PAK 2nd Test

टेस्ट मैच (SL vs PAK 2nd Test) के तीसरे दिन पहली पारी के आधार पर 147 रनों की बड़ी बढ़त हासिल करने के बाद दूसरी पारी में भी श्रीलंका की बल्लेबाजी फिसलती नजर आई. टीम ने अपने शुरुआती 3 विकेट 59 रनों पर गवां दिए थे. उसके बाद एंजलो मेथ्युज और दिनेश चंदीमल के बीच चौथे विकेट के लिए 41 रनों की एक अच्छी साझेदारी जरुर हुई. लेकिन दोनों बल्लेबाज एक बेहतर शुरुआत मिलने के बाद भी इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए.

117 रनों पर चंदीमल के रूप में पांचवां विकेट गिरने के बाद श्रीलंकन टीम मुश्किल में फंसती दिखाई देने लगी थी. लेकिन उसके बाद पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये कप्तान दिमुथ करुनारत्ने ने धंनजय डिसिल्वा के साथ मिलकर टीम को दिन का खेल ख़त्म होने तक बिना कोई और झटका लगे 176 रनों तक पहुंचा दिया. करुनारत्ने 27 और डिसिल्वा 30 रन बनाकर नाबाद लौटे. मेथ्युज ने 35 और चंदीमल ने 21 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए नसीम शाह ने 2 विकेट चटकाए हैं.

रमेश मेंडिस के पंजे में फंसी पाकिस्तान

SL vs PAK 2nd Test

खेल (SL vs PAK 2nd Test) के तीसरे दिन 7 विकेट के नुकसान पर 191 रनों से आगे खेलने उतरी पाकिस्तान की पहली पारी 231 रनों पर समाप्त हुई. नाबाद लौटे यासिर शाह ने हसन अली के साथ आठवें विकेट के लिए 30 रन जोड़े. यासिर ने 26 और हसन अली ने 21 रन बनाये. रमेश मेंडिस ने 5 विकेट चटकाए.

उससे पहले खेल (SL vs PAK 2nd Test) के दूसरे दिन युवा बल्लेबाज अघा सलमान (62) के अलावा पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज पिच पर टिकने की हिम्मत नहीं दिखा पाया. पिछले मैच में मिली एतिहासिक जीत के सबसे बड़े हीरो रहे अब्दुल्लाह सफीक अपना खाता भी नहीं खोल पाए. कप्तान बाबर आजम भी 16 रन ही बना पाए. श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 378 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें : पहली पारी में पाकिस्तान की हालत हुई पतली, 191 रनों पर गवाएं अपने 7 विकेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *