December 4, 2023

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

एतिहासिक जीत के बेहद करीब है पाकिस्तान टीम, आखिरी दिन बनाने हैं केवल 120 रन

0
SL vs PAK

SL vs PAK: गॉल के इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच जारी पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल समाप्त होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. चौथी पारी (SL vs PAK) में 342 रनों के विशाल से लक्ष्य के जवाब में पाक टीम ने अब्दुल्लाह शफ़ीक़ की शानदार शतकीय पारी की बदौलत 3 विकेट के नुकसान पर 222 रन बना लिए हैं. अब खेल के आखिरी दिन उन्हें जीत के लिए 120 रन बनाने हैं और उनके 7 विकेट अभी भी शेष है. आपको बता दें कि, इस मैदान पर इससे पहले कभी भी 300 रनों से ज्यादा का लक्ष्य चेज नहीं हुआ है.

अब्दुल्लाह शफ़ीक़ ने जड़ा शानदार शतक 

SL vs PAK

SL vs PAK: 342 रनों के विशाल सा लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम को अब्दुल्लाह शफ़ीक़ और इमाम उल हक़ की ओपनिंग जोड़ी ने मिलकर एक शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े. इमाम उल हक़ 35 रन बनाकर रमेश मेंडिस की गेंद पर स्टंप आउट हुए. उसके बाद बल्लेबाजी करने आये अजहर अली केवल 6 रन ही बना पाए और प्रभात जयसूर्या की गेंद पर धनंजय डिसिल्वा को कैच थमा कर चलते बने.

17 रनों के भीतर 2 विकेट चटकाने के बाद श्रीलंकन टीम वापसी करती हुई दिख रही थी. लेकिन, उसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान बाबर आजम ने उनकी इस उम्मीद पर पूरी तरह से पानी फेर दिया. दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 101 रनों की शतकीय साझेदारी निभायी. दिन का खेल समाप्त होने से कुछ देर पहले बाबर तो 55 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन शफीक उसके बाद भी क्रीज पर डटे रहे और 112 रन बनाकर नाबाद लौटे. उनके साथ मोहम्मद रिजवान 7 रन बनाकर नाबाद रहे. 

श्रीलंका ने दूसरी पारी में बनाए 337 रन

SL vs PAK

उससे पहले चौथे दिन (SL vs PAK) 9 विकेट के नुकसान पर 328 रनों से आगे खेलने उतरी श्रीलंका की दूसरी पारी 337 रनों पर समाप्त हुई. कल के नाबाद बल्लेबाज प्रभात जयसूर्या नसीम शाह की गेंद पर बोल्ड हो गए. जिसके कारण दिनेश चंदीमल अपना शतक बनाने से चूक गए. चंदीमल 94 रन बनाकर नाबाद रहे. उससे पहले श्रीलंका ने पहली पारी में 222 रन बनाये थे. जवाब में पाकिस्तानी टीम पहली पारी में 218 रनों पर सिमट गयी थी. और श्रीलंका ने पहली पारी में 4 रनों की बढ़त हासिल की थी.

यह भी पढ़ें : केएल राहुल जल्द रचाने जा रहे हैं आथिया शेट्टी के साथ शादी, मुंबई में भव्य कार्यक्रम की हो रही है तैयारी -REPORT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *