चौथे वनडे में श्रीलंका ने हासिल की रोमांचक जीत, 3 दशकों के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज को किया अपने नाम

SL vs AUS: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे 5 मैचों की वनडे सीरीज का चौथा मुकाबला कोलम्बो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया. श्रीलंकन टीम ने मुकाबले में 4 रनो से जीत हासिल कर सीरीज (SL vs AUS) में 3-1 की अजय बढ़त बना ली. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकन टीम, चरिथ असलंका की शानदार शतकीय पारी के बावजूद 1 ओवर पहले ही 258 रनो पर सिमट गयी. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 254 रन पर आउट हो गई. घरेलु सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रीलंका के लिए पिछले तीन दशकों में यह पहली सीरीज जीत है.
चरिथ असलंका ने खेली शानदार शतकीय पारी
SL vs AUS: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकन टीम की शुरुआत काफी खराब रही. उन्होंने अपने शुरूआती 3 विकेट केवल 34 रनो के स्कोर पर ही गवां दिए. जिसमे पिछले मैच के हीरो रहे पाथुम निसांका और कुशल मेंडिस का विकेट भी शामिल था. हालाँकि उसके बाद धनंजय डी सिल्वा और चरित असलंका ने मिलकर चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाते हुए टीम को संभाला लिया.
डी सिल्वा तो 60 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन, असलंका दूसरे छोर पर डटे रहे, और अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ते हुए 110 रनो की शानदार पारी खेली. हालाँकि इसके बावजूद श्रीलंकन टीम पूरे 50 ओवर नहीं खेल पायी और 1 ओवर शेष रहते ही 258 रनो के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी.
श्रीलंका ने हासिल की ऐतिहासिक जीत
SL vs AUS: लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी खराब ही रही. शानदार फॉर्म मे चल रहे कप्तान आरोन फिंच अपना खाता भी नहीं खोल पाए. हालाँकि उनके जोड़ीदार डेविड वार्नर ने दूसरे छोर को संभाले रखा. और बाकी बल्लेबाजों के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया की पारी को आगे बढ़ाते रहे. ऑस्ट्रेलियन टीम एक समय 4 विकेट के नुकसान 189 रन बनाकर मैच में पूरी तरह से कंट्रोल में दिख रही है थी. लेकिन, अगले 3 रनो के अंदर 3 विकेट चटकाकर श्रीलंका ने मैच में वापसी कर ली.
इसमें वार्नर का विकेट भी शामिल रहा. वार्नर 1 रनो से अपना शतक बनाने से चूक गए. अंतिम ओवर में जीत के लिए 19 रन की दरकार थी. कुहनेमन ने अंतिम ओवर की 5 गेंद में 14 रन बना दिए लेकिन अंतिम गेंद पर आउट हो गए. इस तरह ऑस्ट्रेलिया की पारी 254 रनों पर सिमट गई और श्रीलंका ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की.