April 18, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

नाथन लियोन के पंजे में उलझ कर रही गयी मेजबान टीम, ऑस्ट्रेलियन प्रमुख बल्लेबाजों का भी नहीं चला बल्ला

0
SL vs AUS

SL vs AUS: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच आज से गॉल के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुरू हुआ. पहले दिन (SL vs AUS) के खेल में मेहमान टीम, मेजबान टीम के ऊपर पूरी तरह से हावी रही. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की पहली पारी 212 रनो पर सिमट गयी. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 98 रन बना लिए हैं. और फिलहाल पहली पारी के आधार पर अभी 114 रन पीछे हैं.

पहले बल्लेबाजी करने का फैसला साबित हुआ गलत

SL vs AUS

SL vs AUS:ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों, खासकर स्पिन गेंदबाजों ने श्रीलंकन कप्तान दिमुथ करुणारत्ने के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले को बिलकुल गलत साबित कर दिया. ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता कप्तान पेट कमिंस ने 38 के स्कोर पर पाथुम निसांका को आउट कर दिलवाई. कुशल मेंडिस केवल 3 रन ही बना पाए.

उसके बाद चला ऑस्ट्रेलिया के दोनों स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन और मिचेल स्वेप्सन का जादू.  लियोन ने पहले अच्छी बल्लेबाजी कर रहे कप्तान करुणारत्ने को 28 के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया. उसके बाद स्वेप्सन ने 2 लगातार गेंदों पर धनंजय डीसिल्वा और दिनेश चांदीमल को आउट कर श्रीलंका की आधी टीम को केवल 97 रनो के स्कोर पर ही पवेलियन पहुंचा दिया.

नाथन लियोन के पंजे में फंसी मेजबान टीम

SL vs AUS

विकेटों के पतझड़ के बीच अनुभवी बल्लेबाज एंजलो मैथ्यूज ने 39 रनों की एक अच्छी पारी खेली, लेकिन वो भी इसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए. निरोशन डिकवेला ने आक्रामक तेवर अपनाये और रमेश मेंडिस (22) के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की. लेकिन वो भी श्रीलंकन पारी को 212 रनों से आगे नहीं ले जा पाए. डिकवेला ने 59 गेंदों में 58 रन बनाये. ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन ने 5 और मिचेल स्वेप्सन ने 3 विकेट चटकाए.

ऑस्ट्रेलिया ने भी गवाएं अपने शुरूआती विकेट

SL vs AUS

SL vs AUS: जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियन टीम को डेविड वार्नर ने एक ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई और उस्मान ख्वाजा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़े. वार्नर 25 रन बनाकर रमेश मेंडिस का शिकार बने. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट और जल्दी गवाएं.

लाबुशेन 3 रन बनाकर मेंडिस का दूसरा शिकार बने. जबकि स्मिथ केवल 6 रन बनाकर रनआउट हुए. दिन का खेल समाप्त होने तक ख्वाजा 47 और ट्रेविस हेड 6 रन बनाकर नाबाद लौटे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *