April 20, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

IPL 2023 के लिए CSK ने दक्षिण अफ्रीका के घातक गेंदबाज को किया टीम में शामिल, काइल जेमिसन की लेंगे जगह

0
IPL 2023

IPL 2023 को शुरू होने में अब चंद दिन ही बाकी रह गए हैं. उससे पहले एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को उस वक़्त बड़ा झटका लगा. जब न्यूजीलैंड के शानदार तेज गेंदबाज काइल जेमिसन (Kyle Jamieson) चोट के कारण पूरे सीजन (IPL 2023) से बाहर हो गए.

जेमिसन को चेन्नई ने ऑक्शन के दौरान 1 करोड़ की धनराशि में टीम में शामिल किया था. उनके रिप्लेसमेंट को लेकर काफी चर्चा चल रही थी और अब सीएसके ने इसकी घोषणा भी कर दी है.

काईल जेमिसन हुए पूरे सीजन से बाहर

IPL 2023

दुनिया भर के कई स्टार खिलाड़ी इंजरी के कारण आईपीएल के आगामी सीजन (IPL 2023) से बाहर हो गए हैं और अब इसमें काईल जेमिसन का नाम भी जुड़ गया है. कीवी गेंदबाज काफी लम्बे समय से चोटिल चल रहे थे. हालांकि उन्हें हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए घरेलु सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के स्क्वाड में जगह दी गयी थी. लेकिन उन्हें टूर गेम के दौरान ही लोअर बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर की समस्या हुई और वह कई महीनों के लिए क्रिकेट से बाहर हो गए.

सिसांडा मगाला को मिली जगह

IPL 2023

काइल जेमिसन की जगह चेन्नई ने आगामी सीजन (IPL 2023) के लिए साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज सिसांडा मगाला (Sisanda Magala) को टीम में शामिल किया है. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट के जरिए दी. मिनी ऑक्शन में 50 लाख के बेस प्राईस वाले मगाला को कोई खरीददार नहीं मिल पाया था. हालाँकि, अब वह सीएसके की टीम में बेस प्राइस में ही शामिल होंगे.

मगाला ने अप्रैल 2021 के बाद से दक्षिण अफ्रीका के लिए कोई टी20 नहीं खेला है, लेकिन उन्होंने इस साल की शुरुआत में SA20 के उद्घाटन संस्करण में चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप के लिए शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा. उन्होंने 8.68 की इकॉनमी रेट से 14 विकेट लेकर टूर्नामेंट का अंत संयुक्त रूप से पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में किया था.

यह भी पढ़ें : “धोनी ने मेरी कोई प्रॉपर्टी नहीं ले ली है”, माही के साथ विवाद पर बोले हरभजन सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *