लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के 2 मोस्ट वांटेड आरोपी हुए गिरफ्तार, एक था मुसेवाला के ह्त्या में शामिल

Sidhu Moosewala Murder Case: सिद्धू मुसेवाला मर्डर केस में नई दिल्ली रेंज के स्पेशल सेल को सोमवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल स्पेशल सेल की एक टीम ने लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के दो मोस्ट वांटेड आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें से एक की पहचान अंकित के रूप में हुई है. और, बताया जा रहा है कि, मुसेवाला के ह्त्या (Sidhu Moosewala Murder Case) में वो भी शामिल था. इसके अलावा वह राजस्थान में हत्या के प्रयास के दो अन्य मामलों में भी शामिल रह चूका है.
मुसेवाला के मैनेजर ने मांगी सुरक्षा
सिद्धू मुसेवाला के ह्त्या के बाद उनके मैनेजर रह चूके शगनप्रीत सिंह ने भी अपनी जान का ख़तरा बताया है. बीते दिनों वो हाई कोर्ट पहुंचे थे और, इस दौरान उन्होंने अपनी सुरक्षा की मांग करते हुए याचिका डाली है. उन्होंने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ से खुद की जान को ख़तरा बताया है. उन्होंने कहा कि, लॉरेंस और गोल्डी ने ही मुसेवाला की ह्त्या करवाई है. और, अब वो मेरी भी जान ले सकते हैं.
यूपी से मंगवाया था हथियार
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को बीते 28 जून को पेशी के लिए अमृतसर कोर्ट लाया गया था. जहाँ से उन्हें 6 जुलाई तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. पूछताछ के आधार पर हत्याकांड की जांच कर रही एजेंसियों को यह जानकारी मिली है कि, मुसेवाला की ह्त्या (Sidhu Moosewala Murder Case) में उपयोग किया गया एके-47 यूपी के बुंदेलशहर से मंगवाई गयी थी. लॉरेंस ने पूछताछ में यूपी के हथियार सप्लायर कुर्बान-इमरान गैंग का खुलासा किया. उसने कहा कि, उसका गैंग पहले भी इस गैंग से ही हथियार खरीदता रहा है.