April 23, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

सिद्धू मूसेवाला के पिता ने की सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ, कहा- यदि पंजाब में योगी होते तो नहीं होती मेरे बेटे की हत्या

0
Sidhu Moose Wala Death Anniversary

Sidhu Moose Wala Death Anniversary : मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की पहली बरसी रविवार 19 मार्च को मनाई गई. मानसा के अनाज मंडी में आयोजित सिद्धू की बरसी में नेताओं और धार्मिक लोगों ने हिस्सा लिया.

इस अवसर पर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) के पिता बलौकर सिंह ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए जहां सवाल उठाए तो वहीं, उत्तर प्रेदश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और उनके कानून व्यवस्था की तारीफ की.

सीएम योगी होते न होती हत्या- बलकौर सिंह

बलकौर सिंह ने मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि- “यदि आज अगर पंजबा में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) होते तो उनके बेटे सिद्धू मूसेवाली (Sidhu Moose Wala) की हत्या नहीं होती.”

उन्होंने कहा कि- “पंजाब में गैंगस्टरों के दिन चल रहे हैं. यूपी में गैंगस्टर साफ कर दिए जाते हैं. आज यूपी पंजाब से ज्यादा विकास कर रहा है. आप अगले लोकसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ को वोट देने के लिए मजबूर हो जाओगे. पंजाब की तुलना में यूपी कहीं बेहतर होगा, हम लोग किस रास्ते चल दिए.”

अमृतपाल पर कार्रवाई साजिश

इसके साथ ही उन्होंने खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के खिलाफ कार्रवाई के समय को लेकर भी पंजाब सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि- “सरकार को सब पता था कि आज उनके बेटे सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की बरसी समागम है.

अमृतपाल को एक दिन पहले गिरफ्तार कर इंटरनेट, बसों को बंद कर दिया गया. ऐसा करके सरकार उनके साथ धोखा कर रही है, जबकि अमृतपाल को किसी और दिन भी गिरफ्तार किया जा सकता था. इसके साथ ही उन्होंने सरकार को विधानसभा के बाहर धरना देने की भी चुनौती दी.”

अमित शाह को लेकर कही ये बात

Amit Shah

सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के अलावा बलकौर सिंह ने गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) की भी तारीफ कही. उन्होंने कहा कि- “पंजबा सरकार के पास निर्णय लेने की क्षमता नहीं है. गृह मंत्री अमित शाह के प्रयासों का ही यह नतीजा है कि आज पुलिस अमृतपाल सिंह के करीब पहुंच रही है. वरना यह भी संभव नहीं हो पाता.” बता दें कि कुछ दिनों पहले अमित शाह ने पंजाब सरकार को अमृतपाल सिंह मामले में हरसंभव मदद करने की बात कही थी.

29 मई को हुई थी सिद्धू की हत्या

Sidhu Moose Wala Murder

गौरतलब है कि 29 मई 2022 को मानसा में शूटरों ने सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) को गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के दस महीने बीत जाने के बाद भी जांच एजेंसियों के पास कुछ ठोस नहीं है. जबकि कनाडा में बैठे गैंगेस्टर गोल्डी बराड़ ने खुद उसके हत्या की बात कबूल की थी.

वहीं, सिद्धू के मर्डर में लॉरेंस बिश्नोई का भी नाम शामिल है. जो बिते दिनों एबीपी सांझा को दिए गए इंटरव्यू में खुद कबूल करता है कि उसने और उसके गैंग ने सिद्धू की हत्या की है. मामले में सिद्धू के पिता सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं.

 

ये भी पढ़ें- ममता बनर्जी ने राहुल गांधी के नेतृत्व पर किया बड़ा हमला, कहा- उनके रहते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोई नहीं हरा सकता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *