Shubman Gill

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के सितारे दिन पर दिन बुलंद ही होते जा रहे हैं. सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजुदिगी में वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे दौरे पर प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का खिताब जीतने के बाद अब गिल इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में पदार्पण के लिए पूरी तरह से तैयार है. गिल (Shubman Gill) इंग्लिश काउंटी के बचे हुए सत्र में ग्लेमोर्गन का प्रतिनिधित्व करेंगे. इस बीच उनका एक विडियो काफी वायरल हो रहा है.

सारा के साथ नजर आए शुभमन गिल

युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) और महान सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के बीच पिछले कई सालों से अफेयर होने की खबरें आती रहती है. हालाँकि इस रिलेशनशिप को लेकर दोनों में किसी ने कभी भी कोई बान नहीं दिया. इस बीच बीते सोमवार को सोशल मीडिया में सारा ट्रेंड करने लगा. हलांकि, यह सारा तेंदुलकर नहीं बल्कि बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान है.

दरअसल विडियो में गिल और सारा अली खान किसी रेस्टोरेंट में नजर आ रहे हैं. गिल और सारा रेस्टोरेंट में डिनर करते हुए देखे जा सकते हैं. हालांकि, यह वीडियो किस जगह का है, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है.

शानदार फॉर्म में चल रहे हैं गिल

Shubman Gill

भारतीय टीम के लिए 11 टेस्ट और नौ वनडे मैच खेल चुके दायें हाथ के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) फ़िलहाल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गयी आखिरी वनडे मुकाबले में उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जमाते हुए केवल 97 गेंदों पर 130 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली है.

सीरीज के तीन मैचों में गिल ने 122.50 की औसत और 120 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 245 रन बनाए और टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. इससे पहले उन्होंने वेस्टइंडीज दौरे पर खेली गयी वनडे सीरीज में भी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें : बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच शारजाह में खेला जाएगा मुकाबला, यहाँ पर फ्री में देखे छक्कों की बरसात

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *