शुभमन गिल ने अर्धशतक लगा सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे, ऐसा करने वाले बने सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज

Shubman Gill: वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ़ स्पेन में खेले गए पहले वनडे मुकाबले (IND vs WI) में भारतीय टीम ने 3 रनों की एक रोमांचक जीत हासिल कर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. इस मैच में भारतीय टीम के लिए कप्तान शिखर धवन, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. गिल के लिए यह उनके वनडे करियर का पहला अर्धशतक था. इसी के साथ उन्होंने एक ख़ास मामले में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है.
शुभमन गिल ने सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे
सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजुदिगी में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम के लिए पारी की शुरुआत करने का मौका मिला. गिल ने इस मौके का भरपूर फायदा उठाते हुए केवल 53 गेंदों पर ताबड़तोड़ 64 रन बनाये.
इसी के साथ उन्होंने सचिन तेंदुलकर के एक रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया. गिल ने वेस्टइंडीज में सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने के मामले में तेंदुलकर को पीछे छोड़ा है. गिल ने 22 साल 317 दिन की उम्र में यह कारनामा कर सचिन को पछाड़ दिया है. इससे पहले सचिन वेस्टइंडीज में अर्धशतक जमाने वाले सबसे युवा भारतीय सलामी बल्लेबाज थे. उन्होंने यह कारनामा 24 साल 3 दिन की उम्र में किया था.
केवल विराट कोहली से रह गए पीछे
ओवरआल रिकॉर्ड की बात करे तो शुभमन गिल (Shubman Gill) केवल विराट कोहली से पीछे रह गए. किंग कोहली ने 2010 में 22 साल 215 दिन की उम्र में वेस्टइंडीज में अर्धशतक जमाया था और वह ऐसा करने वाले सबसे युवा भारतीय हैं. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 308 रनो का शानदार स्कोर खड़ा किया. जवाब में विंडीज टीम 305 रनों तक ही पहुँच पायी.
यह भी पढ़ें : रोमांचक मुकाबले में 3 रनों से जीती भारतीय टीम, सीरीज में बनायी 1-0 की बढ़त