April 23, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने शुभमन गिल, विराट कोहली और बाबर आजम के बड़े रिकॉर्ड को भी छोड़ा पीछे

0
Shubman Gill

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने रिकॉर्ड पारी खेलते हुए कप्तान के फैसले को बिलकुल सही साबित किया.

गिल (Shubman Gill) ने अपने वनडे करियर का पहला दोहरा शतक लगाते हुए 208 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी के दम पर गिल ने कई बड़े रिकार्ड्स अपने नाम दर्ज करवा लिया. गिल की धाकड़ बल्लेबाजी के दम पर भारत ने 8 विकेट पर 349 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया.

दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज

Shubman Gill

गिल (Shubman Gill) ने 149 गेंदों पर 208 रनों की अपनी पारी में 19 चौके और 9 छक्के लगाए. इसी के साथ अब वो वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाल्रे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं. गिल ने 23 साल की उम्र में यह कारनामा किया है. इसे पहले यह रिकॉर्ड ईशान किशन के नाम दर्ज था. ईशान ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ 24 साल की उम्र में दोहरा शतक लगाया था. वही, रोहित शर्मा 26 साल की उम्र में इस ख़ास आंकड़ें तक पहुंचे थे.

शुभमन गिल (Shubman Gill) वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले भारत के पांचवें बल्लेबाज है. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग रोहित शर्मा और ईशान किशन यह कारनामा कर चूके हैं. ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो वह दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के आठवें बल्लेबाज है. यह वनडे का दसवां दोहरा शतक है. रोहित शर्मा एक से ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. उनके नाम कुल तीन दोहरे शतक दर्ज है.

वनडे क्रिकेट में सबसे तेज हजार रन पूरे करने वाले बने तीसरे बल्लेबाज

Shubman Gillअपनी इस रिकॉर्डतोड़ पारी के दौरान गिल (Shubman Gill) ने विराट कोहली (Virat Kohli) और बाबर आजम (Babar Azam) के बड़े रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है. वनडे करियर में सबसे तेज 1000 रन बनाने की लिस्ट में शुभमन गिल तीसरे नंबर पर आ गए हैं। शुभमन गिल ने यह उपलब्धि 19 पारियों में हासिल कर ली है. इस मामले में पहले स्थान और दुसरे स्थान पर पाकिस्तान के फखर ज़मान और इमाम उल हक आते हैं.

फखर ने 18 जबकि इमाम ने 19 पारियों में यह कारनामा किया था. बात अगर भारतीय बल्लेबाजों की करें तो शुभमन गिल (Shubman Gill) ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली और शिखर धवन के नाम दर्ज था. दोनों बल्लेबाजों ने 24-24 पारियों में इस उपलब्धि को हासिल किया था.

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया छक्कों का रिकॉर्ड, महेंद्र सिंह धोनी को छोड़ा पीछे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *