April 24, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

ICC रैंकिंग में शुभमन गिल को मिला जबरदस्त फायदा, शीर्ष ऑलराउंडर बनने के बेहद करीब पहुंचे हार्दिक पंडया

0
ICC T20 Ranking

ICC T20 Ranking: शानदार फॉर्म में चल रहे भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला टी20 इंटरनेशनल शतक लगाते हुए आतिशी पारी खेली. अहमदाबाद में खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में उन्होंने  63 गेंदों में 12 चौकों और सात छक्कों की मदद से नाबाद 126 रनों की पारी खेली थी और भारत के लिए इस फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर बनाया था.

जिसका फायदा अब उन्हें आईसीसी रैंकिंग (ICC T20 Ranking) में भी मिला है. आईसीसी की अपडेटेड साप्ताहिक टी20 रैंकिंग में गिल को 168 स्थान पर का जबरदस्त फायदा हुआ है और अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 30वें स्थान पर पहुँच गए हैं.

बल्लेबाजों की रैंकिंग में नहीं हुआ कुछ ख़ास बदलाव

ICC T20 Ranking

इस सप्ताह भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच अहमदाबाद में खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले के अलावा कोई दूसरा मुकाबला नहीं खेला गया है. इसी कारण टी20 के बल्लेबाजों की रैंकिंग (ICC T20 Ranking) में ज्यादा कुछ ख़ास बदलाव नहीं हुआ है. हार्दिक पांड्या तीन स्थान के फायदे से 50वें स्थान पर पहुँच गए हैं. न्यूजीलैंड के डैरिल मिचेल चार स्थान के फायदे से संयुक्त रूप से 25वें स्थान पर हैं.

भारतीय स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अभी भी शीर्ष पर बरकरार है. बात अगर गेंदबाजों की रैंकिंग (ICC T20 Ranking) की करें तो, अर्शदीप सिंह ने भी अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल किया है. वह आठ स्थान के फायदे से 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने आखिरी मुकाबले में 16 रन देकर दो विकेट चटकाए थे. हार्दिक पंडया 20 स्थान के फायदे से 46वें स्थान पर हैं.

नंबर एक ऑलराउंडर बनने के बेहद करीब है हार्दिक पंड्या

ICC T20 Ranking

ऑलराउंडर्स की रैंकिंग (ICC T20 Ranking) में हार्दिक पंडया (Hardik Pandya) शीर्ष स्थान पर पहुँचने के बेहद करीब है. इंजरी से वापसी के बाद से उनका प्रदर्शन काफी लाजवाब रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा और अब वो दूसरे स्थान पर पहुँच गए हैं.

हार्दिक के 250 रेटिंग पॉइंट हैं और वह टॉप पर मौजूद बांग्लादेश के शाकिब अल हसन से महज दो रेटिंग पॉइंट पीछे हैं. अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी एक स्थान के नुकसान से तीसरे स्थान पर आ गए हैं.

यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में कल से खेला जाएगा पहला टेस्ट मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे देखे मैच का लाइव प्रसारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *