Emergency: कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ में श्रेयस तलपड़े निभाएंगे अटल बिहारी वाजपेयी का रोल, सामने आया फर्स्ट लुक

Shreyas Talpade as Atal Bihari Vajpayee: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी (Emergency) इन दिनों चर्चा में है। फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) का रोल में नजर आएंगी। उनका लुक और फिल्म का एक टीजर भी सामने आ चुका है, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। अब इस फिल्म के एक और किरदार से पर्दा उठ गया है। इस फिल्म में अटल बिहारी वाजपेयी का रोल श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) निभाएंगे। उनका फर्स्ट लुक (First Look) सामने आ गया है।
श्रेयस तलपड़े का लुक
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म इमरजेंसी में श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) भारत रत्न से सम्मानित दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) के किरदार में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म से उनका लुक भी सामने आ गया है, जिसे देखने के बाद आप भी चौंक जाएंगे। श्रेयस तलपड़े का मेकओवर अटल बिहारी वाजपेयी के युवा दिनों का है जब वो राजनीति में पूरी तरह से सक्रिय थे। बता दें अटल बिहारी वाजपेयी तीन बार देश के प्रधानमंत्री रह चूके हैं।
श्रेयस तलपड़े के किरदार पर बोलीं कंगना
श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) के किरदार को लेकर कंगना रनौत ने कहा, “जब श्रीमती इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री बनी थीं तब अटल बिहारी वाजपेयी एक युवा नेता थे। वो आपातकाल के नायकों में से एक थे। श्रेयस बहुमुखी अभिनेता हैं। इस फिल्म में उनके साथ काम करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका में उनका प्रदर्शन यादगार होगा। हम भाग्यशाली हैं कि इस महत्वपूर्ण भूमिका को निभाने के लिए उनके जैसा कलाकार हमें मिला।”
अनुपम खेर निभाएंगे जेपी का किरदार
बता दें कि जाने माने अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher), कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ में राजनेता जयप्रकाश नारायण का किरदार निभाते नजर आएंगे। हाल ही में अनुपम खेर का भी लुक सामने आया था जिसमें वह जेपी नारायण के किरदार में काफी प्रभावशाली नजर आए थे। इस फिल्म में कंगना को इंदिरा का लुक देने का काम ऑस्कर अवॉर्ड जीते चुके मेकअप आर्टिस्ट डेविड मैलिनोवस्की ने किया है। डेविड को साल 2017 में द डार्केस्ट आवर के लिए बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइल का अकादमी अवॉर्ड मिला था।
आपको बता दें इमरजेंसी (Emergency) फिल्म की कहानी देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शासनकाल में 1975-77 में लगी इमरजेंसी के ऊपर आधारित है। फिल्म को खुद कंगना रनौत डायरेक्टर कर रही हैं।
यह भी पढ़ें- न्यूड फोटोशूट कर मुश्किलों में फंसे रणवीर सिंह, महिलाओं की भावनाएं आहत करने का लगा आरोप