April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हुआ भारत का दिग्गज बल्लेबाज, बुमराह को लेकर भी सामने आई बड़ी अपडेट

0
IND vs AUS

IND vs AUS : नागपुर टेस्ट में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों के बड़े अंतर से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. अब सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली में खेला जाएगा. इंजरी की वजह से मैदान से दूर चल रहे युवा स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) दूसरे टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अभी तक अपनी बैक इंजरी से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं और इसी वजह से उनका दूसरे टेस्ट मैच में खेलना मुश्किल है. वही, जसप्रीत बुमराह को लेकर भी बड़ी अपडेट सामने आई है.

दूसरे टेस्ट से भी बाहर होंगे श्रेयस अय्यर

Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोट लग गई थी. इसके बाद उन्हें रिहैबिलिटेशन के लिए एनसीए में भेजा गया था. इंजेक्शन लेने के बावजूद अय्यर को बैक पेन की शिकायत थी. इसी वजह से वो नागपुर टेस्ट में हिस्सा नहीं ले पाए थे. और अब संभावना जताई जा रही है कि वो दिल्ली टेस्ट मैच का भी हिस्सा नहीं होंगे.

कहा जा रहा है कि प्लेइंग-11 में वापसी के लिए उन्हें जडेजा की तरह अपनी फिटनेस साबित करनी होगी. मध्य प्रदेश और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच ईरानी कप के मुकाबले में खेलकर अय्यर (Shreyas Iyer) अपनी फिटनेस साबित कर सकते हैं. ये मुकाबला 1 से 5 मार्च तक होगा.

वनडे सीरीज में भी नहीं होगी बुमराह की वापसी

Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरे टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. इससे पहले आखिरी 2 टेस्ट मैचों में उनकी वापसी की उम्मीद लगाई जा रही थी लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक़ टीम मेनेजमेंट बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है. इसलिए उन्होंने आखिरी दो मैचों से भी बुमराह को बाहर रखने का फैसला किया है. वहीं अब खबर आ रही है कि वो वनडे सीरीज का भी हिस्सा नहीं होंगे.

यह भी पढ़ें : इंग्लैंड की नताली सीवर के लिए आपस में भिड़ी फ्रेंचाइजी, भारतीय खिलाड़ियों में दिप्ती और रेणुका का रहा जलवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *