World Cup 2023 : शिखर धवन ने नंबर-4 के लिए इस बल्लेबाज के नाम का दिया सुझाव, टी20 क्रिकेट में मचाया है काफी ग़दर

World Cup 2023 : आगामी वनडे वर्ल्ड कप को शुरू होने में अब ज्यादा समय बाकी नहीं रह गया है. ऐसे में इसके लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इसबार वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में ही होना हैं. इससे पहले साल 2011 में भारत ने वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी और 28 सालों के लम्बे इंतज़ार के बाद ट्राफी पर कब्जा जमाया था. ऐसे में फैन्स को उम्मीद हैं कि पिछले 10 साल से चले आ रहे आईसीसी खिताब के सूखे को जरुर ख़त्म करेगी. लेकिन टीम के सामने एक बार फिर से वही नंबर 4 की समस्या आकर खड़ी हो गई है.
खिलाड़ियों की चोट ने बढ़ाई चिंता
केएल राहुल (KL Rahul) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की चोट ने टीम की मुश्किलें सबसे ज्यादा बढ़ाई हुई है. दोनों खिलाड़ियों को लम्बे समय से नंबर-4 पर मौका दिया जा रहा था और वर्ल्ड कप के लिये तैयार किया जा रहा था. वही टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने नंबर-4 पर स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को खिलाने का सुझाव दिया है. धवन का कहना है कि सूर्या काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं और उन्हें काफी तजुर्बा हो गया है. वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में टीम उनके इस अनुभव का फायदा उठा सकती है.
बता दें कि वर्ल्ड कप 2019 से ही भारत के सामने नंबर-4 की समस्या हैं. जिसके चलते टीम को पिछली बार हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन तबसे टीम इस पोजीशन के लिए कोई बेहतरीन बल्लेबाज ढूंढ नहीं पाई है. श्रेयस अय्यर इसके लिए एक बेहतर विकल्प थे लेकिन चोट के कारण उन्हें सिलेक्शन पर तलवार लटकी हुई है. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का भी मानना है कि युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के जाने के बाद कोई भी खिलाड़ी अच्छी तरह से चौथे नंबर पर सेट नहीं हो पाया.
शिखर धवन ने दिया सुझाव
World Cup 2023 : इस सवाल का जवाब देते हुए शिखर धवन ने सूर्यकुमार यादव के नाम का सुझाव दिया है. पीटीआई के साथ बातचीत में गब्बर ने कहा, मई नंबर-4 के लिए सूर्यकुमार यादव के साथ जाउंगा. क्योंकि वो लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं और उन्हें काफी तजुर्बा हो गया है. शुभमन गिल के प्रदर्शन पर भी काफी नजार रहेगी. इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा एक बड़ी भूमिका निभा सकते हैं क्योंकि उन्हें पिछले वर्ल्ड कप में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था.
यह भी पढ़ें : एमएस धोनी के नए विडियो ने जीता लोगों का दिल, फैंस को सेल्फी देने के लिए सड़क किनारे रोकी अपनी कार