April 20, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Shashi Tharoor का दावा 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिलेगी 50 सीटों पर हार, इस वजह से होगा विपक्ष को फायदा

0
Shashi Tharoor

Shashi Tharoor on BJP: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने बीजेपी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने यह दावा किया कि- बीजेपी को लोकसभा चुनाव 2024 में अपनी 2019 वाली जीत को दोहराना असंभव होगा. इसके साथ ही शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने यह भी कहा कि- बीजेपी 2019 के मुकाबले मुशक्लि से ही 2024 लोकसभा का चुनाव जीत पाएगी.

50 सीटों पर हार सकती है बीजेपी- शशि थरूर

दरअसल शुक्रवार को तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) केरल के एक साहित्य महोत्सव में अपना विचार रख रहे थे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी को लेकर कहा कि- ”अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी 50 सीटों पर हार सकती है. उन्होंने आगे कहा कि- जब बीजेपी कई राज्यों को खो सकती है तो केंद्र में सत्ता को खोना असंभव नहीं हैं.”

शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने आगे कहा कि- ”अगर आप देखें कि उन्होंने (बीजेपी) 2019 में कितना अच्छा प्रदर्शन किया, उनके पास हरियाणा, गुजरात और राजस्थान में लगभग सभी सीटें थीं…बंगाल में 18 सीटें थीं. अब वैसे परिणाम को दोहरा पाना बीजेपी के लिए नामुमकिन है. ऐसा मुमकिन है कि बीजेपी 2024 में बहुमत भी हासिल नहीं कर पाए.”

पुलवामा और बालाकोट हमले से बीजेपी को हुआ फायदा

Shashi Tharoor

शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि- पुलवामा और बालाकोट हमले के बाद बीजेपी को 2019 के लोकसभा चुनाव में जबरदस्त फायदा हुआ. जो 2024 लोकसभा चुनाव में दोहराया नहीं जाएगा. इससे विपक्ष को बड़ा ही फायदा होने वाला है. उन्होंने कहा कि- 2024 लोकसभा चुनाव से पहले 9 राज्यों में विधानसभा का चुनाव होना है. ऐसे में वहां के नतीजे लोकसभा चुनाव की दशा और दिशा तय करेगा.

आपको बता दें कि 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में एक बार फिर मोदी मैजिक देखने को मिला था. चुनाव में बीजेपी को जहां 303 सीटों से बंपर जीत मिली थी. वहीं, कांग्रेस के खाते में महज केवल 52 ही सीटें आई थी.

 

ये भी पढ़ें- जोशीमठ भूमि धंसाव को लेकर इसरो की रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, लोगों ने जगह-जगह लगाए NTPC GO BACK के नारे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *