Shamita Shetty Breakup

Shamita Shetty Breakup: काफी वक्त पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि ‘बिग बॉस’ के लव बर्ड्स शमिता शेट्टी और राकेश बापट का ब्रेकअप हो गया है। हालांकि, उस वक्त इन दोनों सितारों ने अपने रिश्ते पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया था। लेकिन अब राकेश बापट ने शमिता शेट्टी संग अपने ब्रेकअप (Shamita Shetty Breakup) का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। एक्टर ने ब्रेकअप के बारे में इंस्टा स्टोरी पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा जो कि अब वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में एक्टर ने बताया कि अब उनके और शमिता के रास्ते एक दूसरे से अलग हो गए हैं।

अब हम साथ नही

Shamita Shetty Breakup

राकेश बापट ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा- ‘आप लोगों को ये बताना चाहते हैं कि मैं और शमिता शेट्टी अब एक साथ नहीं है। हम लोग एक दूसरे से ऐसी जगह मिले जिसके बारे में मैंने कभी सोचा भी नहीं था। थैंक्यू सो मच Shara फैमिली इस प्यार और सपोर्ट के लिए।’

फैंस को बताना जरूरी समझा

Shamita Shetty Breakup

इसके साथ ही राकेश बापट ने आगे लिखा- ‘ये तो आप सब जानते हैं कि मैं निजी जिंदगी को लेकर ज्यादा बातचीत नहीं करता, लेकिन मैं हम लोगों के ब्रेकअप (Shamita Shetty Breakup) की जानकारी आप लोगों को आधिकारिक तौर पर देना चाहता था। मुझे ऐसा लगा कि फैंस को ये बात पता होनी चाहिए। मुझे पता है ब्रेकअप के बारे में जानकर आप लोगों को बुरा जरूर लगेगा, लेकिन हमेशा की तरह अपना प्यार और सपोर्ट ऐसे ही देते रहिएगा।’

बिग बॉस से शुरू हुई थी प्यार की कहानी

Shamita Shetty Breakup

शमिता शेट्टी और राकेश बापट की लव स्टोरी ‘बिग बॉस ओटीटी’ से शुरू हुई थी। इस शो में दोनों के बीच काफी नजदीकियां देखी गईं। यहां तक कि शमिता ने खुलेआम राकेश के प्रति अपने प्यार का इजहार भी किया था। वहीं राकेश ने ‘बिग बॉस सीजन 15’ में आकर शमिता का सपोर्ट और अपने प्यार को जाहिर किया था।

इस शो के खत्म होने के बाद भी ये दोनों एक साथ कई बार स्पॉट हुए थे। लेकिन बीते दिनों ब्रेकअप (Shamita Shetty Breakup) की खबरें सामने आने के बाद शमिता अकेले ही कैमरे में स्पॉट हुईं। जिनसे राकेश संग ब्रेकअप की खबरों को उस वक्त जोर मिला था। हालांकि अब राकेश ने ब्रेकअप का ऐलान करके इन खबरों पर मुहर लगा दी है।

यह भी पढ़े:- मीका सिंह ने अपनी पत्नी के रूप में आकांक्षा सिंह को चुना, बिग-बॉस की इस चर्चित कंटेस्टेंट को कर चुकी है डेट

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *