एशिया कप के लिए बांग्लादेश की टीम की हुई घोषणा, शाकिब अल हसन को मिली कप्तानी की जिम्मेदारी

Asia Cup 2022: एशिया कप की शुरुआत 27 अगस्त से हो रही है. जिसके लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपनी 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. साथ ही उन्होंने टीम के नए कप्तान के नाम का भी एलान कर दिया है. पूर्व कप्तान और धाकड़ ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को एक बार फिर से टीम का कप्तान बनाया गया हैं. शाकिब को एशिया कप (Asia Cup 2022) के अलावा टी20 वर्ल्ड कप और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए भी टीम का कप्तान घोषित कर दिया गया हैं.
शाकिब अल हसन होंगे बांग्लादेश के कप्तान
एशिया कप (Asia Cup 2022) के लिए टीम की घोषणा करने की आखिरी तारीख 8 अगस्त थी लेकिन, कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण बीसीबी ने एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) से समय मांगा और अब उन्होंने आखिरकार टीम की घोषणा कर दी है. टी20 की कप्तानी को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे.
इससे पहले, बीसीबी अध्यक्ष ने इस भूमिका के लिए शाकिब अल हसन, नूरुल हसन सोहन, लिटन दास और पूर्व कप्तान महमूदुल्लाह रियाद के रूप में चार उम्मीदवारों का खुलासा किया था. लेकिन, चोट के कारण सोहन और लिटन एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) से बाहर हो गए, इसलिए केवल दो विकल्प बचे थे और दोनों में से बीसीबी ने शाकिब को कप्तानी के लिए चुना.
शाकिब ने तोड़ा सट्टेबाजी कंपनी से अपना नाता
शाकिब अल हसन को कप्तान चुनने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट ऑपरेशन के अध्यक्ष जलाल यूनुस ने कहा कि, शाकिब आगामी टी20 वर्ल्ड कप तक टीम के कप्तान रहेंगे. उन्होंने अपनी गलती स्वीकार कर ली है और आगे इसे नहीं दोहराने की बात कही है.
आपको बता दें कि, बांग्लादेश में हर तरह की सट्टेबाजी बैन है. शाकिब ने पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर कैरिबियन की सट्टेबाजी कंपनी बेटविनर न्यूज के साथ साझेदारी की घोषणा की थी. जिसको लेकर काफी विवाद हुआ था. जिसके बाद शाकिब ने गुरूवार को कंपनी से अपना नाता तोड़ लिया.
एशिया कप 2022 के लिए बांग्लादेश की 17 सदस्यीय टीम
शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक़, मुशफ़िकुर, अफ़िफ़ हुसैन, मोसद्देक हुसैन, महमुदउल्लाह, महेदी हसन, मोहम्मद सैफ़ुद्दीन, हसन महमूद, मुस्तफ़िजु़र, नासुम अहमद, शब्बीर रहमान, महेदी हसन मिराज़, इबादत हुसैन, परवेज़ हुसैन इमॉन, नुरुल हसन, तस्कीन अहमद
यह भी पढ़ें : अफगानिस्तान ने सीरीज में अपनी उम्मीदों का रखा ज़िंदा, तीसरे टी20 में आयरलैंड को दी मात