April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

शाहिद अफरीदी ने भारत-इंग्लैंड मैच को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, बताया- कौन सी टीम का पलड़ा है ज्यादा भारी

0
IND vs ENG

IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World cup 2022) के सुपर-12 राउंड के मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर ग्रुप-बी के अंक तालिका में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया. जहाँ उनका मुकाबला इंग्लैंड के साथ गुरूवार, 10 अक्टूबर को एडिलेड में होगा.

दोनों टीमे फिलहाल शानदार फॉर्म में चल रही है. ऐसे में इस मुकाबले (IND vs ENG) की काफी रोमांचक होने की उम्मीद है. उससे पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और धाकड़ ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने इस मैच को लेकर बाद भविष्यवाणी की है.

इंग्लैंड का पलड़ा भारी- शाहिद अफरीदी

IND vs ENG

शाहिद अफरीदी के मुताबिक भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जाने वाले दुसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लिश टीम का पलड़ा थोड़ा ज्यादा भारी है. उन्होंने पाकिस्तान के समा टीवी पर बातचीत के दौरान कहा,

दोनों ही टीमें लगभग बराबरी की हैं और इनका परफॉर्मेंस टूर्नामेंट में काफी अच्छा रहा है. यहां तक कि इनके पिछले परफॉर्मेंस भी काफी अच्छे रहे हैं. लेकिन मेरी राय में इंग्लैंड का पलड़ा भारत के ऊपर 60-65 प्रतिशत भारी है.

अगर गेंदबाजी और बल्लेबाजी की बात की जाए और यहां तक कि स्पिनर्स को भी देखा जाए तो फिर उनका कॉम्बिनेशन काफी शानदार दिखता है. हालांकि ये एक बड़ा मुकाबला (IND vs ENG) है और जो भी टीम कम गलतियां करेगी और जिस टीम के सभी 11 खिलाड़ी अपना 100 प्रतिशत देंगे वही जीत हासिल करेगी

शानदार फॉर्म में चल रही है दोनों टीमे

IND vs ENG

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में दोनों टीमों का अभी तक का सफ़र काफी शानदार रहा है. सुपर-12 राउंड में दोनों टीमों ने 5 में से 4 मुकाबलों में जीत हासिल की. इंग्लैंड को आयरलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. वही, टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना मुकाबला गवायाँ था.

भारतीय टीम 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से कोई भी आईसीसी की ट्राफी नहीं जीत पायी है. भारतीय टीम की पिछले कुछ सालों से नॉकआउट मुकाबलों में आकर हमेशा हारती रही है. ऐसे में टीम इंडिया के सामने इस चुनौती से पार पाने का गहरा दवाब रहेगा.

यह भी पढ़ें : कुछ ही देर में शुरू होगा टी20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला, जाने कैसे फ्री में देखे मैच का लाइव प्रसारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *